ETV Bharat / state

कोर्ट में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का वीडियो बनाने वाली महिला गिरफ्तार, बोली-PFI को भेजना था - इंदौर में सुनवाई का वीडियो

फिल्म पठान के विरोध में आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पकड़कर कोर्ट में पेश किया. शनिवार को इस पूरे मामले में सुनवाई चल रही थी, इसी दौरान कोर्ट में एक महिला वीडियो बनाने आ गई और जब उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया तो उसका कहना था कि उसने यह वीडियो एक अन्य महिला वकील के कहने पर बनाया और उसे पीएफआई को भेजना था. फिलहाल पकड़ी गई महिला के पास से लाखों रुपए भी बरामद हुए हैं और पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

Woman with PFI links arrested in indore
वीडियो बनाने वाली महिला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 12:58 PM IST

इंदौर। पूरा मामला इंदौर के जिला कोर्ट का है, शनिवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं को छत्रीपुरा पुलिस ने पकड़ कर कोर्ट के समक्ष पेश किया था. इसी दौरान एक संदिग्ध महिला वहां पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का वीडियो बना रही थी. वहां पर मौजूद वकील अमित पांडे एवं अनिल नायडू को महिला पर कुछ शंका हुई, इसके बाद अन्य महिला वकीलों को भी वीडियो बना रही महिला की हरकतों पर संदेह हुआ, जिसके बाद महिला वकीलों ने संदिग्ध महिला को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया तो इस पूरे मामले में कई खुलासे हुए.

वकील की ड्रेस में पहुंची कोर्ट: पकड़ी गई महिला का कहना है कि वह एक अधिवक्ता नूरजहां खान के कहने पर वीडियो बना रही थी. महिला वकील ने ही उसे वीडियो बनाने, जजमेंट से जुड़े दस्तावेजों के फोटो खींचने और सुनवाई से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्र करने को कहा था. फिलहाल इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है तो वहीं महिला के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है. पकड़ी गई महिला सोनू मंसूरी है और वह वकील की ड्रेस में कोर्ट में सुनवाई के दौरान पहुंची थी. उसका कहना था कि यह सारे सबूत इकट्ठा कर पीएफआई को भेजना था. उसे रविवार दोपहर को अदालत में पेश किया जाएगा.

Indore crime news: बजरंग दल ने मुस्लिम युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, जाने क्या है मामला

महिला के पास से 3 लाख रुपए बरामद: एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि ''प्रारंभिक तौर पर शंका के आधार पर महिला सोनू मंसूरी को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही पकड़ी गई महिला के पास से 3 लाख भी मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है. आने वाले दिनों में संभवत उस अधिवक्ता के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है जिसने महिला को वीडियो बनाने के लिए भेजा था''.

इंदौर। पूरा मामला इंदौर के जिला कोर्ट का है, शनिवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं को छत्रीपुरा पुलिस ने पकड़ कर कोर्ट के समक्ष पेश किया था. इसी दौरान एक संदिग्ध महिला वहां पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का वीडियो बना रही थी. वहां पर मौजूद वकील अमित पांडे एवं अनिल नायडू को महिला पर कुछ शंका हुई, इसके बाद अन्य महिला वकीलों को भी वीडियो बना रही महिला की हरकतों पर संदेह हुआ, जिसके बाद महिला वकीलों ने संदिग्ध महिला को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया तो इस पूरे मामले में कई खुलासे हुए.

वकील की ड्रेस में पहुंची कोर्ट: पकड़ी गई महिला का कहना है कि वह एक अधिवक्ता नूरजहां खान के कहने पर वीडियो बना रही थी. महिला वकील ने ही उसे वीडियो बनाने, जजमेंट से जुड़े दस्तावेजों के फोटो खींचने और सुनवाई से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्र करने को कहा था. फिलहाल इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है तो वहीं महिला के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है. पकड़ी गई महिला सोनू मंसूरी है और वह वकील की ड्रेस में कोर्ट में सुनवाई के दौरान पहुंची थी. उसका कहना था कि यह सारे सबूत इकट्ठा कर पीएफआई को भेजना था. उसे रविवार दोपहर को अदालत में पेश किया जाएगा.

Indore crime news: बजरंग दल ने मुस्लिम युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, जाने क्या है मामला

महिला के पास से 3 लाख रुपए बरामद: एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि ''प्रारंभिक तौर पर शंका के आधार पर महिला सोनू मंसूरी को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही पकड़ी गई महिला के पास से 3 लाख भी मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है. आने वाले दिनों में संभवत उस अधिवक्ता के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है जिसने महिला को वीडियो बनाने के लिए भेजा था''.

Last Updated : Jan 29, 2023, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.