ETV Bharat / state

MP Vyapam Case: व्यापम घोटाले में इंदौर की विशेष सीबीआई कोर्ट का फैसला, शख्स को 7 साल कारावास की सजा - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम ) के तहत साल 2004 से 2014 के मध्य 79 परीक्षाएं आयोजित की गई थी. जिसमें बड़ा घोटाला सामने आया था. इंदौर की एक विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को पीएमटी-2004 परीक्षा में धांधली से संबंधित व्यापम घोटाला मामले में एक दोषी को सात साल के सजा सुनाई है, साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया है. (MP Vyapam Scam) (Indore Special CBI Court decision) (Person Sentenced to 7 years)

Indore Special CBI Court decision
व्यापम घोटाले में इंदौर सीबीआई कोर्ट का फैसला
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 2:16 PM IST

नई दिल्ली। इंदौर की एक विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को पीएमटी-2004 परीक्षा में धांधली से संबंधित व्यापम घोटाला मामले में एक दोषी को सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने धांधली के जालसाजी के दोषी विनय कुमार को सात साल के कठोर कारावास और 10,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तुरंत बाद मामला दर्ज किया था। मामला पहले 2004 में खंडवा कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और बाद में सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली थी.

MP Vyapam Case भोपाल स्पेशल CBI कोर्ट ने व्यापमं कांड में 5 दोषियों को सुनाई 7-7 साल की सजा, जुर्माना भी ठोका

न्यायिक प्रक्रिया से फरार हो गया था आरोपी: व्यापम द्वारा आयोजित पीएमटी-2004 परीक्षा में धांधली के आरोप में प्रत्याशी, जालसाजी करने वाला और बिचौलिए समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज था. सुनवाई के दौरान विनय कुमार न्यायिक प्रक्रिया से फरार हो गया था और उसके खिलाफ 2015 में गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था. कुमार को 2018 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले निचली अदालत ने 2015 में उम्मीदवार को दोषी ठहराते हुए फैसला सुनाया था और बिचौलिए को बरी कर दिया था. हालांकि, कुमार (जालसाजी करने वाला) के खिलाफ फैसला नहीं सुनाया गया था, क्योंकि वह फरार था.
(MP Vyapam Scam) (Indore Special CBI Court decision) (Person Sentenced to 7 years) (Indore Special CBI Court) (Judgement Vyapam scam)

नई दिल्ली। इंदौर की एक विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को पीएमटी-2004 परीक्षा में धांधली से संबंधित व्यापम घोटाला मामले में एक दोषी को सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने धांधली के जालसाजी के दोषी विनय कुमार को सात साल के कठोर कारावास और 10,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तुरंत बाद मामला दर्ज किया था। मामला पहले 2004 में खंडवा कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और बाद में सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली थी.

MP Vyapam Case भोपाल स्पेशल CBI कोर्ट ने व्यापमं कांड में 5 दोषियों को सुनाई 7-7 साल की सजा, जुर्माना भी ठोका

न्यायिक प्रक्रिया से फरार हो गया था आरोपी: व्यापम द्वारा आयोजित पीएमटी-2004 परीक्षा में धांधली के आरोप में प्रत्याशी, जालसाजी करने वाला और बिचौलिए समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज था. सुनवाई के दौरान विनय कुमार न्यायिक प्रक्रिया से फरार हो गया था और उसके खिलाफ 2015 में गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था. कुमार को 2018 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले निचली अदालत ने 2015 में उम्मीदवार को दोषी ठहराते हुए फैसला सुनाया था और बिचौलिए को बरी कर दिया था. हालांकि, कुमार (जालसाजी करने वाला) के खिलाफ फैसला नहीं सुनाया गया था, क्योंकि वह फरार था.
(MP Vyapam Scam) (Indore Special CBI Court decision) (Person Sentenced to 7 years) (Indore Special CBI Court) (Judgement Vyapam scam)

Last Updated : Nov 2, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.