ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन में रहेंगी ये सुविधाएं, जानें कितना रहेगा किराया - भोपाल से इंदौर वंदे भारत ट्रेन टिकट

मध्य प्रदेश को मंगलवार को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. पीएम मोदी 27 जून को इस ट्रेन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इस ट्रेन का किराया बसों से दोगुना रहेगा.

Vande Bharat Express
वंदे भारत एक्सप्रेस
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 4:14 PM IST

भोपाल से इंदौर वंदे भारत ट्रेन की कीमत

इंदौर। देश के विभिन्न रेलवे नेटवर्क से जुड़ रही वंदे भारत ट्रेन जितनी लग्जरी और सुविधा संपन्न है, उतना ही ज्यादा इसका किराया भी है. फिलहाल भोपाल, इंदौर, जबलपुर अब वंदे भारत ट्रेन की पहुंच में है. लिहाजा अब प्रदेश के हजारों यात्री इन ट्रेनों में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रा करते नजर आएंगे. बता दें कि इंदौर से भोपाल के बीच चलने जा रही वंदे भारत ट्रेन का किराया लगभग दोगुना है. हालांकि फिर भी लोगों के बीच इन ट्रेनों में यात्रा करने को लेकर खासी उत्सुकता है.

पीएम मोदी दूसरी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी: दरअसल, प्रदेश से 5 नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 27 जून को भोपाल के कमलापति स्टेशन से करने जा रहे हैं. इस दौरान वे भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे. इस ट्रेन के अलावा कमलापति स्टेशन से जबलपुर, रांची से पटना, मडगांव से मुंबई, धनबाद से बेंगलुरु ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे. इंदौर और भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने से माना जा रहा है कि इस ट्रेन के माध्यम से इंदौर से भोपाल और भोपाल से इंदौर, डायरेक्ट सफर हो पाएगा.

ट्रेन में रहेगी ये सुविधाएं: वंदे भारत ट्रेन में विश्व स्तरीय सुविधाएं रहेंगी, जिसमें अत्याधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के अलावा सुरक्षित सफर के साथ यात्रियों को चारों ओर घूमने वाली 360-degree चेयर मौजूद रहेगी. इसके अलावा स्क्रीन सुविधा के साथ इंफॉर्मेशन और इन्फोटेनमेंट सिस्टम मौजूद रहेगा. वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से सीसीटीवी और स्लाइडिंग डोर के अलावा इको फ्रेंडली लाइट समेत मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और बायो टॉयलेट से लैस रहेगी. ट्रेन में ऑटोमेटिक एंट्री वाले और ऑटोमेटिक एग्जिट वाले डोर रहेंगे. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में दिव्यांग जनों के लिए सारी सुविधाएं भी मौजूद रहने वाली है. कॉर्पोरेट यात्रियों के लिहाज से ट्रेन में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. वहीं, वंदे भारत ट्रेन को इको फ्रेंडली ट्रेन बताया जा रहा है, जिसमें 30 फीसदी बिजली की बचत होगी. वहीं ट्रेन का एडवांस रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम इसे ज्यादा सुरक्षित बनाएगा.

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रेन नंबर 02912 में रहेगा डबल किराया: इंदौर से भोपाल का वंदे भारत ट्रेन में किराया 810 रुपए रहेगा, जबकि लग्जरी सेगमेंट में यह किराया 1510 रुपए होगा. इंदौर में वंदे भारत ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी, जिसमें इंदौर से ट्रेन सुबह 6:30 बजे रवाना होगी जो सुबह 9:30 बजे कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन कमलापति स्टेशन से शाम को 7:30 बजे रवाना होगी जो रात 10:30 बजे इंदौर पहुंचेगी. अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन का हाल्ट उज्जैन रहेगा, जिसमें आते और जाते समय यह ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन का फिलहाल ऑनलाइन टिकट IRCTC वेबसाइट से किया जा रहा है.

भोपाल से इंदौर वंदे भारत ट्रेन की कीमत

इंदौर। देश के विभिन्न रेलवे नेटवर्क से जुड़ रही वंदे भारत ट्रेन जितनी लग्जरी और सुविधा संपन्न है, उतना ही ज्यादा इसका किराया भी है. फिलहाल भोपाल, इंदौर, जबलपुर अब वंदे भारत ट्रेन की पहुंच में है. लिहाजा अब प्रदेश के हजारों यात्री इन ट्रेनों में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रा करते नजर आएंगे. बता दें कि इंदौर से भोपाल के बीच चलने जा रही वंदे भारत ट्रेन का किराया लगभग दोगुना है. हालांकि फिर भी लोगों के बीच इन ट्रेनों में यात्रा करने को लेकर खासी उत्सुकता है.

पीएम मोदी दूसरी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी: दरअसल, प्रदेश से 5 नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 27 जून को भोपाल के कमलापति स्टेशन से करने जा रहे हैं. इस दौरान वे भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे. इस ट्रेन के अलावा कमलापति स्टेशन से जबलपुर, रांची से पटना, मडगांव से मुंबई, धनबाद से बेंगलुरु ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे. इंदौर और भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने से माना जा रहा है कि इस ट्रेन के माध्यम से इंदौर से भोपाल और भोपाल से इंदौर, डायरेक्ट सफर हो पाएगा.

ट्रेन में रहेगी ये सुविधाएं: वंदे भारत ट्रेन में विश्व स्तरीय सुविधाएं रहेंगी, जिसमें अत्याधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के अलावा सुरक्षित सफर के साथ यात्रियों को चारों ओर घूमने वाली 360-degree चेयर मौजूद रहेगी. इसके अलावा स्क्रीन सुविधा के साथ इंफॉर्मेशन और इन्फोटेनमेंट सिस्टम मौजूद रहेगा. वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से सीसीटीवी और स्लाइडिंग डोर के अलावा इको फ्रेंडली लाइट समेत मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और बायो टॉयलेट से लैस रहेगी. ट्रेन में ऑटोमेटिक एंट्री वाले और ऑटोमेटिक एग्जिट वाले डोर रहेंगे. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में दिव्यांग जनों के लिए सारी सुविधाएं भी मौजूद रहने वाली है. कॉर्पोरेट यात्रियों के लिहाज से ट्रेन में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. वहीं, वंदे भारत ट्रेन को इको फ्रेंडली ट्रेन बताया जा रहा है, जिसमें 30 फीसदी बिजली की बचत होगी. वहीं ट्रेन का एडवांस रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम इसे ज्यादा सुरक्षित बनाएगा.

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रेन नंबर 02912 में रहेगा डबल किराया: इंदौर से भोपाल का वंदे भारत ट्रेन में किराया 810 रुपए रहेगा, जबकि लग्जरी सेगमेंट में यह किराया 1510 रुपए होगा. इंदौर में वंदे भारत ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी, जिसमें इंदौर से ट्रेन सुबह 6:30 बजे रवाना होगी जो सुबह 9:30 बजे कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन कमलापति स्टेशन से शाम को 7:30 बजे रवाना होगी जो रात 10:30 बजे इंदौर पहुंचेगी. अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन का हाल्ट उज्जैन रहेगा, जिसमें आते और जाते समय यह ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन का फिलहाल ऑनलाइन टिकट IRCTC वेबसाइट से किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.