इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए स्थानीय सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. लालवानी का कहना है कि इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने के बाद अब एयरपोर्ट के विस्तार की जरुरत है, जिसके लिए वन विभाग की एनओसी की जरुरत पड़ती है, जो अब तक नहीं मिल पायी है, जिसके चलते टेंडर का काम रुका हुआ है, पत्र के माध्यम लालवानी ने सीएम से अपील की है कि जल्द से जल्द वन विभाग से एनओसी दिया जाए, ताकि विस्तार की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके.
इस मामले में सांसद लालवानी का कहना है, की नई सरकार के शासन में 21 एकड़ जमीन की एनओसी अटक गई, जबकि बीजेपी सरकार ने एक रुपये एकड़ पर जमीन आवंटित कर दी थी, जिसकी पूरी योजना केंद्र सरकार ने बनायीं हैं.
बता दें कि इंदौर में अब हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, वही आगामी भविष्य में दुबई के अलावा अन्य देशों की फ्लाइट्स पर भी विचार चल रहा है, ऐसे में एयरपोर्ट का विस्तार करना बहुत जरुरी है, इसके साथ ही इंदौर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को इंदौर एयरपोर्ट के सिंगल रनवे की लंबाई को बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था. जो की स्वीकार कर लिया गया है. वही अब प्रदेश सरकार से जमीन आवंटित होने और विभागों से एनओसी मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के माध्यम से एयरपोर्ट के विस्तार का काम शुरु किया जायेगा.