इंदौर। प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच इंदौर में कोरोना वायरस को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में इंदौर में बाहर से आने वाले सभी पॉइंट पर कोरोना से निपटने की व्यवस्था पर बात की. इस बैठक में इंदौर एयरपोर्ट सहित नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के अधिकारी भी शामिल हुए.
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्र सरकार ने सैनिटाइजर और मास्क को आवश्यक वस्तुओं में शामिल कर लिया है. जिसके कारण इनके कालाबाजारी करने पर सजा भी हो सकती है. सांसद शंकर लालवानी ने यह भी कहां की कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही ठीक नहीं है और यह भारी पड़ सकती है.
शंकर लालवानी का कहना है कि यह वायरस बहुत तेजी से फैल सकता है और इंदौर जैसी घनी आबादी के क्षेत्र में इसका प्रसार नहीं होने देना चाहिए. सांसद ने सभी अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कोरोना से लड़ने में फंड की कमी नहीं आने देने की बात भी कही. लालवानी ने स्वीमिंग पूल, मेले, वाटर पार्क और भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों के एकत्र होने पर भी आपत्ति जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी जगहों पर लोगों के एकत्रित होने से रोका जाए.