इंदौर। प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास में जुटी है. हर साल बड़े स्तर पर जोर-शोर से पौधे रोपे जाते हैं. इसके बाद भी आकड़ा नहीं बढ़ रहा है. खास बात यह है कि, इंदौर के मैदानी एरिया में अब वन विभाग मिश्रित वन क्षेत्र विकसित करना चाहता है. इस लिहाज से 5 लाख पौधे लगाए जाएंगे.
इस एरिया में होगा पौधा रोपण: प्रदेश में जहां जंगलों में हरियाली है वहीं भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट में इंदौर का वन क्षेत्र हर साल 0.27 फ़ीसदी घट रहा है. लिहाजा अब वन विभाग इंदौर वन रेंज में पड़ने वाले चोरल, मानपुर नाहर और झाबुआ में पौधरोपण करने की तैयारी कर चुका है. यहां मध्यम श्रेणी का जंगल पाया जाता है. हालांकि, वन विभाग हर साल बड़ी संख्या में पौधरोपण के दावे करता रहा है, लेकिन हालात जस के तस हैं.
इस खबर से मिलती-जुलती इस खबर को जरूर पढ़ें.... |
इतने किलोमीटर का वन क्षेत्र: वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर वन रेंज में 349.08 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र है. यह मध्यम श्रेणी का है, जबकि 319.65 वर्ग किलोमीटर जंगल खुले क्षेत्र का है. इसके अलावा इंदौर वन रेंज के चोरल में हजारों की संख्या में पेड़ कट चुके हैं. वन विभाग के मुताबिक अब जंगलों में ऐसे पौधे लगाए जा रहे हैं जिनका पर्यावरण के साथ आर्थिक महत्व भी हो. लिहाजा इस साल वन विभाग की नर्सरी में तरह-तरह के लाखों पौधे तैयार किए गए हैं. इन्हें बारिश शुरू होते ही वन क्षेत्र में लगाया जाएगा.