इंदौर। मध्यप्रदेश में विमान सेवाओं के विस्तार के भले तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रदेश में ऐसा कोई भी एयरपोर्ट नहीं है. जिस पर विदेशों से आने वाले यात्रियों को ई-वीजा आधार पर इमीग्रेशन की सुविधा मिलती हो. इंदौर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी हालत यह है कि दुबई अथवा अरब देशों से जो यात्री E-Visa के आधार पर इंटरनेशनल फ्लाइट से इंदौर पहुंच रहे हैं. उन्हें अगली फ्लाइट से वापस उनके देश भेजा जा रहा है.
इंदौर एयरपोर्ट पर ई-वीजा सुविधा नहीं: मध्य प्रदेश के एकमात्र इंटरनेशनल फ्लाइट वाले इंदौर एयरपोर्ट पर मैनुअल वीजा के आधार पर ही एंट्री मिलती है. जबकि भारत से दुबई सहित विभिन्न देशों में जाने के लिए ई वीजा मान्य है. फिलहाल भारत में ई-वीजा देश के 29 एयरपोर्ट पर ही मान्य किया जाता है. जिनमें बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, चंडीगढ़, अमृतसर, अहमदाबाद, कोच्चि, और कोयंबटूर आदि शहर हैं, लेकिन इंदौर एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट चालू हुए लंबा समय बीत जाने के बाद भी ई-वीजा की सुविधा से इंदौर एयरपोर्ट को अपग्रेड नहीं किया गया है. यहां भी दुबई जाने वाले यात्रियों को मैनुअल वीजा के लिए आवेदन करना होता है. जिसके तहत पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज संबंधित देश के दूतावास में जमा कराने होते हैं. जिसके बाद उन्हें वीजा मिलता है.
यात्री हो रहे परेशान: जबकि अन्य देशों में आवेदन करने के बाद यात्रियों को ई वीजा उनके मेल पर ही भेज दिया जाता है. जिसके जरिए उन्हें संबंधित देशों में एंट्री मिल जाती है, लेकिन दुबई से सीधे इंदौर उतरने पर यात्रियों को ई-वीजा के आधार पर भारत में प्रवेश नहीं दिया जाता है. ऐसी स्थिति के चलते अब तक यहां ऐसे 5 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें यात्रियों को अगली फ्लाइट से वापस दुबई लौटना पड़ा. 2 साल पहले भी यही स्थिति बनी थी, तो इंदौर एयरपोर्ट की परामर्श दात्री समिति की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी और संबंधित मंत्रालय को इंदौर एयरपोर्ट के लिए आवेदन किया गया था. जिस पर 2 साल बाद भी कोई फैसला नहीं हो सका है. लिहाजा ई वीजा के आधार पर यात्रियों को भारत देश में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
कस्टम और अन्य जांच जरूरी: दरअसल ई-वीजा फैसिलिटी के लिहाज से संबंधित एयरपोर्ट को विदेशों से आने वाले यात्रियों की कस्टम समेत अन्य स्तर पर जांच की अत्याधुनिक सुविधा जरूरी है. फिलहाल इंदौर एयरपोर्ट कस्टम एवं अन्य सुरक्षात्मक तैयारियों के लिहाज से अपग्रेड नहीं किया जा सका है. यही वजह है कि बार-बार आवेदन के बावजूद इंदौर एयरपोर्ट को विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिहाज से ई-वीजा सुविधा प्रधान नहीं की जा सकी है.
इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास मिले कारतूस, एयरपोर्ट प्रबंधक ने पुलिस को दी सूचना
अन्य एयरपोर्ट से आ सकते हैं इंदौर: जो यात्री दुबई अथवा अरब देशों से इंदौर आना चाहते हैं उन्हें दुबई से अपना अराइवल उन 29 एयरपोर्ट के जरिए करना होगा जहां ईवीजा मान्य है इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक अन्य महानगरों से ईवीजा की जांच कराने के बाद डोमेस्टिक फ्लाइट से कोई भी यात्री इंदौर आ सकता है इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. इसके अलावा जहां से यात्री फ्लाइट बुक करा रहा है, उस विमान सेवा को यात्रियों को स्पष्ट बताना चाहिए कि अराइवल जिस एयरपोर्ट पर कराया जा रहा है वहां की e visa से इमीग्रेशन की सुविधा है कि नहीं.