ETV Bharat / state

चीन में नए वायरस के सामने आने के बाद इंदौर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी - advisory issued by health department

New virus found Indore health department alert: चीन में नए वायरस के सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी है. इधर इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर एडवाइजरी जारी कर दी है.

MP News
इंदौर के अस्पतालों में चल रही तैयारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 9:04 PM IST

चीन में नए वायरस के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क

इंदौर। चीन में बच्चों को हो रही रेस्पिरेटरी डिसीज पर केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अस्पतालों से मरीजों की रिपोर्ट मांगी है. प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा, निमोनिया और कोविड के लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट सीएमएचओ को भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

इंदौर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : चीन में नए वायरस के सामने आने के बाद इंदौर का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. जिले के सभी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही कई तरह की एडवाइजरी भी स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है.

क्या कहना है शिशु रोग विशेषज्ञ का: इंदौर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रवीण जड़िया के मुताबिक इन दिनों बच्चों में सर्दी, खांसी और फ्लू के लक्षण ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. अस्पतालों में ऐसे लक्षण वाले मरीजों की भीड़ लगी हुई है.बच्चों में ऐसे लक्षण दिखने पर किसी भी हालत में लापरवाही नहीं बरतें और डॉक्टर से चेकअप कराएं.

ये भी पढ़ें:

रेस्पिरेटरी डिसीज के लक्षण: आमतौर पर सर्दी, खांसी और फ़्लू जैसे ही रेस्पिरेटरी डिसीज के लक्षण रहते हैं. ऐसे में बच्चों के परिजनों को चाहिए की वे इसे गंभीरता से लें और तुरंत नजदीक के अस्पताल जाएं. इसके साथ ही सावधानी भी बरतें. डॉ प्रवीण जड़िया का कहना है की रेस्पिरेटरी डिसीज का भारत में एक भी मरीज सामने नहीं आया है. लेकिन प्रदेश सरकार के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिए खास व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं.

चीन में नए वायरस के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क

इंदौर। चीन में बच्चों को हो रही रेस्पिरेटरी डिसीज पर केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अस्पतालों से मरीजों की रिपोर्ट मांगी है. प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा, निमोनिया और कोविड के लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट सीएमएचओ को भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

इंदौर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : चीन में नए वायरस के सामने आने के बाद इंदौर का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. जिले के सभी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही कई तरह की एडवाइजरी भी स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है.

क्या कहना है शिशु रोग विशेषज्ञ का: इंदौर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रवीण जड़िया के मुताबिक इन दिनों बच्चों में सर्दी, खांसी और फ्लू के लक्षण ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. अस्पतालों में ऐसे लक्षण वाले मरीजों की भीड़ लगी हुई है.बच्चों में ऐसे लक्षण दिखने पर किसी भी हालत में लापरवाही नहीं बरतें और डॉक्टर से चेकअप कराएं.

ये भी पढ़ें:

रेस्पिरेटरी डिसीज के लक्षण: आमतौर पर सर्दी, खांसी और फ़्लू जैसे ही रेस्पिरेटरी डिसीज के लक्षण रहते हैं. ऐसे में बच्चों के परिजनों को चाहिए की वे इसे गंभीरता से लें और तुरंत नजदीक के अस्पताल जाएं. इसके साथ ही सावधानी भी बरतें. डॉ प्रवीण जड़िया का कहना है की रेस्पिरेटरी डिसीज का भारत में एक भी मरीज सामने नहीं आया है. लेकिन प्रदेश सरकार के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिए खास व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.