इंदौर। इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की दो ट्रेनों को लंबे समय के लिए निरस्त किया गया है. दक्षिण पश्चिम रेलवे और जबलपुर मंडल में ब्लॉक के कारण पश्चिम रेल रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. इनमें से दो ट्रेनें दो महीने के लंबे समय के लिए बंद की गई हैं वही दो अन्य ट्रेनें अगले सप्ताह नियमित हो जाएंगी.
फरवरी तक कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें: दक्षिण पश्चिम रेलवे बेंगलुरु मंडल के श्रीसत्यसाई प्रशांति निलयम एवं बसंपल्ली स्टेशन के बीच टनल के मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है. इस कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेनें लंबे समय के लिए कैंसिल की गई हैं. डॉ.अम्बेडकर नगर से चलने वाली डॉ.अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर 2023 से 04 फरवरी 2024 तक निरस्त रहेगी. वहीं यशवंतपुर से चलने वाली यशवंतपुर-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 12 दिसंबर 2023 से 06 फरवरी 2024 तक निरस्त रहेगी. ट्रेनों के निरस्त होने की सूचना यात्रियों को दी जा रही है. वहीं रेलवे द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वह ट्रेनों के संचालन के लिए लगातार वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें
ये भी पढ़ें: |
दो ट्रेनें एक सप्ताह के लिए निरस्त: पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के बरांझ स्टेशन पर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेल मंडल से चलने वालीं दो ट्रेनें निरस्त की गई हैं. ब्लॉक के कारण बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 05 से 12 दिसंबर तक और इंदौर से चलने वाली इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 06 से 12 दिसंबर तक निरस्त की गई हैं. ये दोनों ट्रेनें अगले सप्ताह से नियमित हो जाएंगी.