इंदौर। विकास के लिहाज से इंदौरियों की तत्परता हमेशा चर्चा में रही है. इसमें चाहे आम लोग हों या जनप्रतिनिधि. जब भी इंदौर के विकास या यहां पर कोई बड़ी कंपनी लाने का मौका आता है तो जनप्रतिनिधि भी इंदौर के विकास के लिहाज से शहर की मार्केटिंग करने के साथ हर संभव प्रयासों का कोई मौका नहीं छोड़ते.
कॉग्निजेंट कंपनी क्या इंदौर में करेगी विस्तार: प्रख्यात कंपनी कॉग्निजेंट देश के टियर 2 शहरों में अपना विस्तार चाहती है. गुरुवार को कंपनी के सीईओ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मिलकर चर्चा की थी.अश्विनी वैष्णव का इंदौर के विकास को लेकर एक अलग नजरिया है. इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला ने मौके का फायदा उठाते हुए कंपनी के सीईओ रमेश कुमार को तत्काल पत्र लिखकर कंपनी का विस्तार इंदौर में करने का सुझाव दे दिया. इतना ही नहीं इस आशा को लेकर उनके द्वारा लिखे गए पत्र में इंदौर शहर की बाकायदा खूबियां के साथ मार्केटिंग की गई है.
कॉग्निजेंट कंपनी का इंदौर में स्वागत है: रमेश मेंदोला ने ट्विट में क्या लिखा: रमेश मेंदोला ने अपने ट्वीट में उल्लेख किया है कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर होने के साथ तेजी से बढ़ता हुआ शहर है. यहां आईआईटी और आईआईएम दोनों हैं. एक तरफ मेट्रो है तो दूसरी तरफ टीसीएस और इन्फोसिस है. इसके अलावा यहां डेढ़ सौ से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज और इंस्टिट्यूट हैं. वहीं इंदौर का एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट है साथ ही इंदौर की देशभर से एयर कनेक्टिविटी है. वहीं मौसम के हिसाब से भी इंदौर अनुकूल है इसलिए कॉग्निजेंट जैसी कंपनी का इंदौर में स्वागत है.
ये भी पढ़ें: |
IIM के डायरेक्टर ने किया समर्थन: IIM के डायरेक्टर हिमांशु राय ने जब रमेश मेंदोला और कॉग्निजेंट को लेकर ट्वीट देखा तो उन्होंने भी विधायक के आमंत्रण का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि उद्योग मित्र नीति और टैलेंट पूल के लिहाज से इंदौर कॉग्निजेंट जैसी कंपनी के लिए एक बेहतर विकल्प के साथ बेहतर शहर भी होगा.
माना जा रहा है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा रमेश मेंदोला और आईआईएम के डायरेक्टर हिमांशु राय के आमंत्रण पर अब कंपनी गंभीरता से विचार कर रही है. यदि आमंत्रण के साथ स्थितियां अनुकूल रहीं तो इंदौर में इन्फोसिस और टीसीएस के बाद कॉग्निजेंट जैसी बड़ी कंपनी भी अपना इंस्टिट्यूट स्थापित कर मध्य प्रदेश को भी अपना एक नया केंद्र बना सकती है.