ETV Bharat / state

BJP Fan Sarita Bahrani: मिलिए मैडम भाजपा से...जिनके सिर से लेकर पैर तक होता है चुनाव चिन्ह से श्रृंगार - भाजपा के रंग में रंगी महिला कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अपनी पार्टी को सपोर्ट करने सियासी दलों के अनोखे फैन भी सामने आने लगे हैं. जो अपनी दिवानगी साबित करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. उन्हीं में से एक हैं इंदौर की ग्रहणी सरिता बहरानी. वह भाजपा की कट्टर कार्यकर्ता हैं, और चुनावी समय में वह भाजपा के चुनाव चिन्ह से श्रृंगार करती हैं.

BJP Fan Sarita Bahrani
भाजपा की फैन सरिता बहरानी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 10:50 PM IST

भाजपा की फैन सरिता बहरानी

इंदौर। चुनावी मौसम में लोग अपने पसंदीदा राजनीतिक दल के प्रति अपना समर्पण और लगाव तरह-तरह से दिखाने के लिए तैयार रहते हैं. इंदौर में ऐसी ही महिला है सरिता बहरानी. जो चुनावी मौसम में प्रचार के दौरान सिर्फ भाजपा के श्रृंगार में सजी धजी नजर आती हैं. बल्कि खुद को अलग दिखाने के लिए उन्होंने एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा तरह-तरह के सूट और ज्वेलरी तैयार कर रखी हैं. जिसे वह मतदान के दिन तक लगातार पहनेंगी.

भाजपा के रंग में रंगी महिला कार्यकर्ता: दरअसल पेशे से ग्रहणी सरिता बहरानी भाजपा की कट्टर कार्यकर्ता हैं जो 1983 के बाद भाजपा से जुड़ने के बाद पार्टी के रंग में ही पूरी तरह रंग गई. पार्टी के प्रचार-प्रसार से लेकर उनके समर्पण के मद्दे नजर भाजपा नेताओं ने भी उन्हें कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद वह अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह और प्रचार के लिए पार्टी के पहनावे में नजर आने लगीं. चुनावी मौसम में वह हर जगह अपनी खास ड्रेस और श्रृंगार के कारण अलग नजर आती हैं. उनके चुनावी श्रृंगार का आलम यह होता है कि सिर में बिंदी, हाथों में चूड़ी, अंगूठी, गले का हार, कान के बुंदे और साड़ी में भाजपा के चिन्ह के साथ तैयार होती है.

हर आयोजन में पहुंचती हैं: उनका खास तरह का जैकेट, कमल के फूल और भाजपा के रंग में रंगा नजर आता है. उनकी उंगलियों में जो अंगूठी होती है उसमें भी चुनाव चिन्ह नजर आता है. इतना ही नहीं चुनावी मौसम में वह शरीर पर और हाथों पर मेहंदी भी कमल के फूल वाली लगवाती हैं. जिसे देखकर हर कोई उन्हें देखता रह जाता है. इसके अलावा जब कोई पार्टी का खास आयोजन होता है तो वह अपने सूट के साथ खास तरह की टोपी भी पहनती हैं. जिसके कारण वह पार्टी के हर आयोजन में अलग नजर आती हैं.

Also Read:

भाजपा का करेंगी प्रचार: सरिता बताती हैं कि ''1983 के बाद से ही उन्होंने अपने शौक और पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण इस तरह का पहनावा अख्तियार किया है. वह 25 साल से इस तरह का ड्रेस अप कर रही हैं और अब उनके पास काफी सारे ऐसे सूट और कपड़े हैं जो वह पूरे चुनावी मौसम में अलग-अलग दिन पहन सकती हैं.'' अपने इस खास शौक के बारे में उनका कहना यह है कि ''पिता और दादाजी के जमाने से वह भाजपा से जुड़ी है. इसलिए पार्टी के प्रति अपने लगाओ और समर्पण दिखाने के लिए इस तरह का पहनावा उपयोग करती हैं.'' उन्होंने कहा अब 17 दिसंबर तक वह अपने चुनावी मुड़ के साथ चुनाव प्रचार वाले ड्रेस अप में नजर आएंगी. जो अपने कपड़े और ज्वेलरी समेत शृंगार से पार्टी का अनोखे रूप से प्रचार भी करती दिखेंगी.

भाजपा की फैन सरिता बहरानी

इंदौर। चुनावी मौसम में लोग अपने पसंदीदा राजनीतिक दल के प्रति अपना समर्पण और लगाव तरह-तरह से दिखाने के लिए तैयार रहते हैं. इंदौर में ऐसी ही महिला है सरिता बहरानी. जो चुनावी मौसम में प्रचार के दौरान सिर्फ भाजपा के श्रृंगार में सजी धजी नजर आती हैं. बल्कि खुद को अलग दिखाने के लिए उन्होंने एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा तरह-तरह के सूट और ज्वेलरी तैयार कर रखी हैं. जिसे वह मतदान के दिन तक लगातार पहनेंगी.

भाजपा के रंग में रंगी महिला कार्यकर्ता: दरअसल पेशे से ग्रहणी सरिता बहरानी भाजपा की कट्टर कार्यकर्ता हैं जो 1983 के बाद भाजपा से जुड़ने के बाद पार्टी के रंग में ही पूरी तरह रंग गई. पार्टी के प्रचार-प्रसार से लेकर उनके समर्पण के मद्दे नजर भाजपा नेताओं ने भी उन्हें कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद वह अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह और प्रचार के लिए पार्टी के पहनावे में नजर आने लगीं. चुनावी मौसम में वह हर जगह अपनी खास ड्रेस और श्रृंगार के कारण अलग नजर आती हैं. उनके चुनावी श्रृंगार का आलम यह होता है कि सिर में बिंदी, हाथों में चूड़ी, अंगूठी, गले का हार, कान के बुंदे और साड़ी में भाजपा के चिन्ह के साथ तैयार होती है.

हर आयोजन में पहुंचती हैं: उनका खास तरह का जैकेट, कमल के फूल और भाजपा के रंग में रंगा नजर आता है. उनकी उंगलियों में जो अंगूठी होती है उसमें भी चुनाव चिन्ह नजर आता है. इतना ही नहीं चुनावी मौसम में वह शरीर पर और हाथों पर मेहंदी भी कमल के फूल वाली लगवाती हैं. जिसे देखकर हर कोई उन्हें देखता रह जाता है. इसके अलावा जब कोई पार्टी का खास आयोजन होता है तो वह अपने सूट के साथ खास तरह की टोपी भी पहनती हैं. जिसके कारण वह पार्टी के हर आयोजन में अलग नजर आती हैं.

Also Read:

भाजपा का करेंगी प्रचार: सरिता बताती हैं कि ''1983 के बाद से ही उन्होंने अपने शौक और पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण इस तरह का पहनावा अख्तियार किया है. वह 25 साल से इस तरह का ड्रेस अप कर रही हैं और अब उनके पास काफी सारे ऐसे सूट और कपड़े हैं जो वह पूरे चुनावी मौसम में अलग-अलग दिन पहन सकती हैं.'' अपने इस खास शौक के बारे में उनका कहना यह है कि ''पिता और दादाजी के जमाने से वह भाजपा से जुड़ी है. इसलिए पार्टी के प्रति अपने लगाओ और समर्पण दिखाने के लिए इस तरह का पहनावा उपयोग करती हैं.'' उन्होंने कहा अब 17 दिसंबर तक वह अपने चुनावी मुड़ के साथ चुनाव प्रचार वाले ड्रेस अप में नजर आएंगी. जो अपने कपड़े और ज्वेलरी समेत शृंगार से पार्टी का अनोखे रूप से प्रचार भी करती दिखेंगी.

Last Updated : Oct 30, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.