इंदौर। दिल्ली की तर्ज पर एमपी में भी किसान आंदोलन शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के बाहर 17 जिलों के किसान धरने पर बैठे हुए हैं. इस दौरान किसान बोरिया बिस्तर डालकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं, प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा.
मीडिया को देखते ही सांसद की भागमभाग, 600 करोड़ के घोटाले के आरोपों पर सफाई देने BJP दफ्तर पहुंचे थे जीएस डामोर
17 जिलों के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना
इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ 17 जिलों के किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना (farmers protest against Western Electricity Distribution Company) शुरू कर दिया है. दरअसल कंपनी के द्वारा जिस तरह से लगातार अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की जा रही है उसको लेकर अधिकारियों से बात की गई थी, लेकिन पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के द्वारा किसानों की सुनवाई नहीं की जा रही और जब इस बात की जानकारी भारतीय किसान संघ सहित किसानों के अलग-अलग संगठनों को लगी तो उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के बाहर ही धरने शुरू कर दिया है.