इंदौर। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना सेना के गठन का सभी विभागों को निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश पर अमल करते हुए पुलिस विभाग के द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में लाडली बहना सेना का गठन किया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना के प्रभारी के द्वारा क्षेत्र में लाडली बहना सेना का गठन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं को शामिल किया गया और उन्हें बकायदा थाना प्रभारी के द्वारा डंडा और गुलाबी दुपट्टा दिया गया.
पुलिस ने लाडली बहना सेना का किया गठनः बता दें बाणगंगा क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही थीं. इन घटनाओं पर अंकुश लगाने और बदमाशों के उत्पात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाडली बहना सेना का गठन किया है. पुलिस ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए महिलाओं को डंडे भी दिए हैं. साथ में गुलाबी दुपट्टा भी दिया गया है. फिलहाल जिस तरह से बाणगंगा थाना की पुलिस ने अपने क्षेत्र की महिलाओं को लाडली बहना सेना के माध्यम से एकत्रित कर उन्हें डंडा और रुपट्टा दिए है उसके कारण एक बार फिर इंदौर पुलिस काफी सुर्खियों में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :- |
महिलाओं को दिया गुलाबी दुपट्टा और डंडाः इस मामले को लेकर एसीपी धैर्य सिंह येवले का कहना है कि "मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में लाडली बहना सेना का गठन किया जाए. इसी के चलते थाना क्षेत्र की ऊर्जा डेस्क ने महिला सेना का गठन किया है और उन्हें गुलाबी दुपट्टा और डंडा भी दिया है."