ETV Bharat / state

Indore News: MTH अस्पताल में दो नवजात की मौत के बाद शव बदले, नर्स सस्पेंड, डॉक्टरों को नोटिस - नर्स सस्पेंड डॉक्टरों को नोटिस

मध्यप्रदेश के इंदौर के एक अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत पर हंगामे के बाद प्रबंधन बचाव की मुद्रा में है. इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई. बच्चों के शव ही आपस में बदल दिए. इस मामले में एक नर्स को निलंबित किया गया. इसके साथ ही 3 डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है.

MP Indore Bodies of two newborns swapped
MTH अस्पताल में दो नवजात की मौत के बाद शव बदले
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:07 PM IST

इंदौर(Agency, PTI)। शहर के महाराजा तुकोजीराव अस्पताल (MTH) में दो नवजात शिशुओं की मौत पर माता-पिता द्वारा किये गये हंगामे के बाद कथित लापरवाही का एक और मामला सामने आया है, जिसमें दो शिशुओं के शव उनके परिवारों को सौंपा जा रहा था, तो उनको आपस में बदल दिया गया. गुरुवार की घटना के बाद एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है और तीन डॉक्टरों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा गया है. बता दें कि एमटीएच शहर में सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधीन है.

आपस में बदल दिए शव : कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया, ''खरगोन के एक परिवार की नवजात लड़की के शव को उज्जैन के एक परिवार के बच्चे के शव से बदल दिया गया और गुरुवार को सौंप दिया गया.'' उन्होंने बताया कि इस घोर लापरवाही के मामले मे एमटीएच नर्स मुस्कान राठौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एमटीएच के स्त्री रोग विभाग के प्रमुख डॉ. नीलेश दलाल, बाल रोग विभाग की प्रमुख डॉ. प्रीति मालपानी और नवजात शिशु विशेष देखभाल इकाई (एसएनसीयू) के प्रभारी डॉ. सुनील आर्य को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

डैमेज कंट्रोल की कोशिश : अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही उन्हें गलती का एहसास हुआ तो एमटीएच कर्मचारियों ने संबंधित परिवारों को फोन किया और शवों को वापस लाने के बाद गलती को सुधार लिया गया. बता दें कि इससे पहले एमटीएच में 24 घंटे के अंदर दो नवजात शिशुओं की मौत के बाद गुरुवार को अभिभावकों और रिश्तेदारों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों को दूषित दूध दिया गया, हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इस आरोप से इनकार किया है. बता दें कि एमटीएच को राज्य में मातृ एवं शिशु देखभाल और उपचार प्रदान करने वाले सबसे बड़े अस्पतालों में गिना जाता है.

इंदौर(Agency, PTI)। शहर के महाराजा तुकोजीराव अस्पताल (MTH) में दो नवजात शिशुओं की मौत पर माता-पिता द्वारा किये गये हंगामे के बाद कथित लापरवाही का एक और मामला सामने आया है, जिसमें दो शिशुओं के शव उनके परिवारों को सौंपा जा रहा था, तो उनको आपस में बदल दिया गया. गुरुवार की घटना के बाद एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है और तीन डॉक्टरों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा गया है. बता दें कि एमटीएच शहर में सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधीन है.

आपस में बदल दिए शव : कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया, ''खरगोन के एक परिवार की नवजात लड़की के शव को उज्जैन के एक परिवार के बच्चे के शव से बदल दिया गया और गुरुवार को सौंप दिया गया.'' उन्होंने बताया कि इस घोर लापरवाही के मामले मे एमटीएच नर्स मुस्कान राठौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एमटीएच के स्त्री रोग विभाग के प्रमुख डॉ. नीलेश दलाल, बाल रोग विभाग की प्रमुख डॉ. प्रीति मालपानी और नवजात शिशु विशेष देखभाल इकाई (एसएनसीयू) के प्रभारी डॉ. सुनील आर्य को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

डैमेज कंट्रोल की कोशिश : अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही उन्हें गलती का एहसास हुआ तो एमटीएच कर्मचारियों ने संबंधित परिवारों को फोन किया और शवों को वापस लाने के बाद गलती को सुधार लिया गया. बता दें कि इससे पहले एमटीएच में 24 घंटे के अंदर दो नवजात शिशुओं की मौत के बाद गुरुवार को अभिभावकों और रिश्तेदारों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों को दूषित दूध दिया गया, हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इस आरोप से इनकार किया है. बता दें कि एमटीएच को राज्य में मातृ एवं शिशु देखभाल और उपचार प्रदान करने वाले सबसे बड़े अस्पतालों में गिना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.