भोपाल। जीत के दावे और फिर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान आता है कि प्रदेश में अगला सीएम कौन होगा, ये दिल्ली में बैठे हमारे नेता तय करेंगे. याद कीजिए जब कैलाश विजयवर्गीय उम्मीदवार घोषित हुए तब उन्होने ये बयान दिया था कि वे केवल विधायक का चुनाव लड़ने नहीं आए हैं. पार्टी ने उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी सोच रखी है. इस लिहाज से देखिए तो विजयवर्गीय के इस बयान के भी बड़े मायने हैं. दूसरी तरफ, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सीएम पद को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. MP BJP CM FACE
हाईकमान तय करेगा : नतीजे आए नहीं और सीएम हाईकमान तय करेगा, ऐसे बयान क्या एक्जिट पोल से मिला आत्मविश्वास है. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय तो चुनाव मैदान में उतरने के साथ अघोषित रुप से अपने मतदाताओं को ये कहने लगे थे कि वे भावी सीएम को वोट कर रहे हैं. अब कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में ये बयान दिया कि एमपी का एगला सीएम दिल्ली में बैठे नेता तय करेंगे. शिवराज सिंह चौहान को साइडलाइन किये जाने का भी सवाल उठा. पूछा गया कि क्या वजह है इसकी, कोई नाराजगी. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी हाईकमान को इतनी फुर्सत नहीं कि वो ये सब देखे. MP BJP CM FACE
ALSO READ: |
150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा : विजयवर्गीय का दावा 150 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि वह खुद 103 सीटों पर पहुंचे हैं. उन्होने कहा कि जो जमीनी सर्वे हुए उनमें कहा गया कि बीजेपी एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ में सरकार बनाएगी. जो विकास हमने किया, उसी के कारण बीजेपी को जनता फिर सत्ता में ला रही है. इधर, नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को दिए बयान मे कहा है कि एमपी में बीजेपी की सरकार बहुमत के साथ बन रही है. जब उनसे बीजेपी के भावी सीएम का सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि 230 विधायक सीएम पद के दावेदार हैं. तो क्या नरोत्तम सीएम पद की रेस में हैं, इस सवाल पर नरोतम मिश्रा ने इंकार कर दिया और कहा कि मैं ऐसी किसी रेस में नहीं हूं .MP BJP CM FACE