इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस अब अपना फोकस आदिवासियों पर करने जा रही है. लिहाजा 5 अगस्त यानि गुरुवार को प्रियंका गांधी एमपी दौरे पर आ रही हैं. प्रियंका गांधी मालवा-निमाड़ के आदिवासी अंचल धार के मोहनखेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगी. माना जा रहा है कि गांधी परिवार एक बार फिर मालवा निमाड़ के आदिवासी अंचल में पहुंचने से कांग्रेस को विधानसभा में राजनीतिक लाभ की संभावना है. वहीं गुरुवार को पीएम मोदी भी एमपी दौरे पर आ रहे हैं.
प्रियंका गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: प्रियंका गांधी सुबह 9:15 बजे दिल्ली से रवाना होकर 10:45 बजे इंदौर पहुंचेगी. इंदौर एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद 11.00 बजे इंदौर से मोहनखेड़ा धार के लिए रवाना होगीं. 11:40 बजे मोहन खेड़ा के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल पर पूजा अर्चना करेंगी. यहां मोहनखेड़ा ट्रस्ट द्वारा उनके स्वागत का भी कार्यक्रम है. 12:10 पर प्रियंका गांधी टंट्या मामा के समाधि स्थल पर माल्यार्पण करने पहुंचेंगी. इसी दौरान 12:20 पर यहां उनकी विशाल जनसभा रखी गई है. जनसभा के बाद करीब पौने दो बजे प्रियंका गांधी मोहनखेड़ा से रवाना होकर इंदौर पहुंचेगी. करीब 2:15 पर इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
कांग्रेस ने की तैयारियां: इधर कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की है. धार में भी जनसभा को लेकर कांग्रेस ने तमाम इंतजाम किए हैं. इस मामले में कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि "प्रियंका गांधी 5 अक्टूबर को धार पहुंचेगी. जहां जनसभा को संबोधित करेंगी. मध्य प्रदेश में सामाजिक परिवर्तन के बदलाव का श्री गणेश करेंगी. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि न केवल जनसभा में आदिवासी जिलों के लोगों को ही नहीं बल्कि इंदौर संभाग, मालवा निमाड़ यहां तक कि पूरे मध्यप्रदेश के लोगों को प्रियंका गांधी की सभा से बल मिलेगा.