इंदौर। जिले में एक प्राइवेट कंपनी के चीफ इंजीनियर से ठगी करने के आरोपी अब तक साइबर सेल पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं. हालांकि, मामले में ठगी की पूरी रकम बरामद कर ली गई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दबिश दी जा रही हैं. सभी बदमाश जल्द ही गिरफ्त में ले लिए जाएंगे.
पीथमपुर स्थित कंपनी के चीफ इंजीनियर को बनाया शिकार : इंदौर राज्य साइबर सेल पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व पीथमपुर स्थित कंपनी के चीफ इंजीनियर ने ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसके बैंक खाते से 9 लाख रुपए की रकम अज्ञात आरोपियों ने किसी तरह से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर ली है.
5 क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर किए 9 लाख : जांच के दौरान पता लगा कि आरोपियों ने 5 अलग-अलग क्रेडिट कार्ड में 9 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे. इसके बाद संबंधित बैंकों से संपर्क कर ट्रांजेक्शन रुकवाए गए. इस तरह चीफ इंजीनियर को अपने रुपए वापस मिल गए थे. फिलहाल, पुलिस अधीक्षक सिंह का कहना है कि हम मामले के आरोपियों तक जल्द ही पहुंच जाएंगे.
सतना में 6 पेटी देसी शराब के साथ पकड़ाया तस्कर, आरोपी के खिलाफ दर्ज थे 30 से अधिक मामले
अनूपपुर में 3 लाख से ज्यादा का गांजा पकड़ा : जिले की फुनगा चौकी पुलिस ने कार की डिक्की में छिपाकर ले जाया जा रहा गांजा पकड़ा है. दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कार द्वारा जैतहरी से फुनगा के रास्ते केशवाही की ओर अवैध गांजा का परिवहन कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने चमन चौक इलाके में घेराबंदी कर कार को रोकने की कोशिश की. ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका तो उसका पीछा किया गया. बड़ी मशक्कत के बाद कार को रोका जा सका. तलाशी के दौरान उसकी डिक्की से 31.3 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. इसकी अनुमानित कीमत 3.10 लाख रुपए आंकी गई है. तस्करी में इस्तेमाल की गई कार समेत जब्त माल की कुल कीमत 6.10 लाख रुपए बताई गई है.
भाग निकले दोनों तस्कर : फुनगा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक ने बताया कि तस्करों की कार चिरईभार के जंगल ग्राम रक्सा रोड की ओर भागते समय पत्थर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इन आरोपियों समेत गांजा के परिवहन में प्रयुक्त वाहन के मालिक की तलाश की जा रही है.