ETV Bharat / state

इंदौर में हाई प्रोफाइल देह व्यापार का खुलासा, कॉन्ट्रेक्ट पर विदेशों से बुलाई जाती थीं कॉलगर्ल - विदेशी लड़कियां

इंदौर में रंगीनमिजाजों के लिए हाई प्रोफाइल सर्विस उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इसके सदस्य ब्यूटी पार्लर के नाम पर सैक्स रैकेट चला रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर सरगना दंपति और तीन कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया है.

sex racket busted
देह व्यापार पकड़ाया
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 1:06 PM IST

इंदौर। गली-गली खुले ब्यूटी पार्लरों के जरिए अवैध कारोबारों को भी अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही खुलासा हुआ है इंदौर के तेजाजी नगर थाना इलाके में. स्थानीय पुलिस ने यहां चल रहे एक ब्यूटी पार्लर पर छापा मारकर देह व्यापार करने वाले 5 लोगों को पकड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, यहां डिमांड पर विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थीं.

ब्यूटी पार्लर के अंदर बना था खुफिया कमरा : तेजाजी नगर पुलिस को देर रात मुखबिर से इस गोरखधंधे की सूचना मिली. तुरंत रानी बाग स्थित ब्यूटी पार्लर पर दबिश दी गई. पड़ताल के दौरान वहां खुफिया कमरा बना मिला. जिसमें देह व्यापार संचालित किया जा रहा था. फिलहाल, पुलिस ने इस रैकेट को चलाने वाले जावेद, उसकी पत्नी टीना उर्फ मेहजबीन और मौके पर मौजूद तीन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. इसे बाकायदा कॉन्ट्रेक्ट साइन कर इंदौर बुलाया गया था.

sex racket busted
देह व्यापार पकड़ाया

एकतरफा प्रेम में सनकी ने कर दी युवक की हत्या, BSNL के रिटायर्ड अधिकारी ने किया अप्राकृतिक कृत्य

बड़े उद्योगपति एवं हाई प्रोफाइल लोग भी ग्राहक : पूछताछ में पता चला कि जावेद और उसकी पत्नी इस धंधे को पिछले 10 साल से चला रहे थे. उन्होंने शहर के कई बड़े उद्योगपति एवं हाई प्रोफाइल लोगों को भी जोड़ रखा था. शहर के कई बड़े कारोबारियों के फोन आते ही ये लोग होटलों में कॉलगर्ल पहुंचा देते थे. इनके गिरोह में 50 से अधिक युवतियां हैं. जिनमें दिल्ली, मुंबई, गोवा ही नहीं, रूस, उज्बेकिस्तान, थाईलैंड जैसे देशों से भी कॉलगर्ल शामिल हैं.

दुर्लभ कश्यप बनने की चाह में अपराध की दुनिया में उतरे 4 नाबालिग, इमाम और नमाजी को मारा चाकू

डायरी जब्त, खंगाले जाएंगे सूत्र : आरोपियों द्वारा सिलेक्टेड ग्राहकों को ही विदेशी युवतियां भेजी जाती थीं. इनके पास से एक डायरी बरामद की गई है. जिसमें कई जाने-माने नाम शामिल हैं. दंपति ने शहर के बाहर मौजूद होटल और बायपास पर बने रिसॉर्ट जैसी जगहों को लिस्टेड कर रखा था. फिलहाल, पुलिस मामले की सघन जांच में जुटी है. आरोपियों के सूत्रों को भी खंगाला जा रहा है.

इंदौर। गली-गली खुले ब्यूटी पार्लरों के जरिए अवैध कारोबारों को भी अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही खुलासा हुआ है इंदौर के तेजाजी नगर थाना इलाके में. स्थानीय पुलिस ने यहां चल रहे एक ब्यूटी पार्लर पर छापा मारकर देह व्यापार करने वाले 5 लोगों को पकड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, यहां डिमांड पर विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थीं.

ब्यूटी पार्लर के अंदर बना था खुफिया कमरा : तेजाजी नगर पुलिस को देर रात मुखबिर से इस गोरखधंधे की सूचना मिली. तुरंत रानी बाग स्थित ब्यूटी पार्लर पर दबिश दी गई. पड़ताल के दौरान वहां खुफिया कमरा बना मिला. जिसमें देह व्यापार संचालित किया जा रहा था. फिलहाल, पुलिस ने इस रैकेट को चलाने वाले जावेद, उसकी पत्नी टीना उर्फ मेहजबीन और मौके पर मौजूद तीन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. इसे बाकायदा कॉन्ट्रेक्ट साइन कर इंदौर बुलाया गया था.

sex racket busted
देह व्यापार पकड़ाया

एकतरफा प्रेम में सनकी ने कर दी युवक की हत्या, BSNL के रिटायर्ड अधिकारी ने किया अप्राकृतिक कृत्य

बड़े उद्योगपति एवं हाई प्रोफाइल लोग भी ग्राहक : पूछताछ में पता चला कि जावेद और उसकी पत्नी इस धंधे को पिछले 10 साल से चला रहे थे. उन्होंने शहर के कई बड़े उद्योगपति एवं हाई प्रोफाइल लोगों को भी जोड़ रखा था. शहर के कई बड़े कारोबारियों के फोन आते ही ये लोग होटलों में कॉलगर्ल पहुंचा देते थे. इनके गिरोह में 50 से अधिक युवतियां हैं. जिनमें दिल्ली, मुंबई, गोवा ही नहीं, रूस, उज्बेकिस्तान, थाईलैंड जैसे देशों से भी कॉलगर्ल शामिल हैं.

दुर्लभ कश्यप बनने की चाह में अपराध की दुनिया में उतरे 4 नाबालिग, इमाम और नमाजी को मारा चाकू

डायरी जब्त, खंगाले जाएंगे सूत्र : आरोपियों द्वारा सिलेक्टेड ग्राहकों को ही विदेशी युवतियां भेजी जाती थीं. इनके पास से एक डायरी बरामद की गई है. जिसमें कई जाने-माने नाम शामिल हैं. दंपति ने शहर के बाहर मौजूद होटल और बायपास पर बने रिसॉर्ट जैसी जगहों को लिस्टेड कर रखा था. फिलहाल, पुलिस मामले की सघन जांच में जुटी है. आरोपियों के सूत्रों को भी खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.