इंदौर। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद संक्रमण के लिहाज से इंदौर (corona Infection spread in indore) एक बार फिर कोरोना केपिटल बन चुका है. ओमीक्रोन के संक्रमण के साथ ही प्रदेश में कोरोना (MP corona update news) के फिलहाल जितने भी मामले सामने आ रहे हैं, उनमें तीन चौथाई मामले सिर्फ इंदौर (corona cases in Indore) के हैं. प्रतिदिन यहां संक्रमण का आंकड़ा 500 से ज्यादा हो चुका है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या यहां तेरह सौ के करीब पहुंच गई है. उसके बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं प्रशासन ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर (Corona hotspot Indore)
इंदौर में कोरोना की रफ्तार कहर बरपा रही है. बुधवार को 8760 सैंपल की जांच में से 512 नए केस मिले हैं. वहीं 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 62 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. शहर में एक्टिव केस अब 1270 हो गए हैं. जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 1397 है. इंदौर में अब तक 31 लाख 75 हजार 541 सैंपलों की जांच की गई, इसमें 1 लाख 54 हजार 949 मरीज पॉजिटिव आए हैं. नए साल में इंदौर में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 2.19 प्रतिशत हो गई है.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 6 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/DZ6qR1vk6F
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 6, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 6 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/DZ6qR1vk6FCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 6, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 6 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/DZ6qR1vk6F
कल से शुरू होगा कोविड केयर सेंटर
इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के समय रहते उपचार के लिए जिला प्रशासन ने फिर शहर के राधा स्वामी सत्संग परिसर में कोविड केयर सेंटर (covid care center in indore) बनाया है. जिसे शुरू करने के निर्देश दिए हैं, हालांकि अभी भी सेंटर में 6 लोगों को भर्ती कराया गया है. इधर आयुष्मान योजना के तहत जिले के प्रमुख 41 अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. जिनमें मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. इसके अलावा इन अस्पतालों में करीब ढाई हजार बिस्तरों की भी व्यवस्था कोरोना मरीजों के लिए की गई है.
प्रोटोकॉल पर विवाद करना पड़ेगा भारी
इंदौर में नगर निगम (Indore Nagar Nigam) के माध्यम से मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया कि जुर्माना या मास्क नहीं लगाने पर यदि कोई नागरिक विरोध करता है अथवा नगर निगम की टीम से विरोध या हाथापाई करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
सख्ती के साथ लागू होगी नई गाइडलाइन (MP corona guidelines)
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर राज्य शासन ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है, जिसे इंदौर में सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है. इसके तहत शादी में अधिकतम 250 में लोग शामिल होंगे. इसी प्रकार शव यात्रा में शामिल होने की अनुमति 50 लोगों को ही मिल सकेगी. तमाम बड़े मेला एवं अन्य सार्वजनिक आयोजन विरोध-प्रदर्शनों पर रोक रहेगी. इधर स्कूलों में भी 50% उपस्थिति रखी जाएगी, जबकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.