ETV Bharat / state

G-20 Summit Indore: शिवराज सरकार पर सवाल, जानिए कांग्रेस क्यों कर रही है जी 20 का विरोध

आगामी दिनों में इंदौर में जी20 की बैठक होनी है, लेकिन उससे पहले विपक्ष ने शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और होने वाली बैठक का विरोध किया है. आइए जानते हैं कांग्रेस क्यों कर रही है जी 20 बैठक का विरोध-

G-20 Summit Indore
इंदौर में जी20 की बैठक
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 8:02 AM IST

Updated : Jul 16, 2023, 8:24 AM IST

कांग्रेस कर रही है जी 20 का विरोध

इंदौर। शहर में कई बार हो चुकी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब G20 समिट की तैयारियां शुरू हो गई है, जिसके चलते शहर में अतिथियों के स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. इधर इस आयोजन को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कि इंदौर में इस तरह की 7-7 समिट हो चुकी हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में कोई भी इन्वेस्टर इन्वेस्ट नहीं करना चाहता, क्योंकि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं है. शिवराज सरकार ने भी मध्यप्रदेश में अमेरिका जैसी सड़कें बनाने के दावे किए थे, लेकिन लेकिन तमाम वादे कागजी साबित हुए हैं.

सामने आया सीएम का सच: G20 की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि "मध्यप्रदेश में 7-7 इन्वेस्टर सम्मिट आयोजित की जा चुकी हैं, इन्वेस्टर समिट में इन्वेस्ट आना चाहिए. लेकिन मध्यप्रदेश में कोई इन्वेस्टर नहीं आया, क्योंकि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर ही विकसित नहीं किया जा सका है. मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी बनाने के दावे किए थे, लेकिन उसका सच भी सबके सामने हैं."

पीएम को फिर नहीं मिलेगी विदेश घूमने का मौका: सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल यात्राओं को लेकर कहा कि "मोदी जहां जाते हैं, उसके पहले ही उस देश में 5000 लोग पहले से ही पहुंचा दिए जाते हैं, जो वहां मोदी-मोदी के नारे लगाकर ग्लोबल इमेज बनाने में मदद करते हैं. मोदी इतना घूम रहे हैं कि वे कोई भी देश छोड़ने को तैयार नहीं है कि फिर कभी मौका मिले ना मिले."

Read More:

बैठक को लेकर तैयारियां जारी: गौरतलब है इंदौर में 19 जुलाई से 21 जुलाई तक तीन दिवसीय जी-20 समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. इस बार जी-20 की चौथी रोजगार कार्य समूह की डब्ल्यू जी बैठक और श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की एलसीएम की बैठक का आयोजन इंदौर में होगा.

कांग्रेस कर रही है जी 20 का विरोध

इंदौर। शहर में कई बार हो चुकी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब G20 समिट की तैयारियां शुरू हो गई है, जिसके चलते शहर में अतिथियों के स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. इधर इस आयोजन को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कि इंदौर में इस तरह की 7-7 समिट हो चुकी हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में कोई भी इन्वेस्टर इन्वेस्ट नहीं करना चाहता, क्योंकि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं है. शिवराज सरकार ने भी मध्यप्रदेश में अमेरिका जैसी सड़कें बनाने के दावे किए थे, लेकिन लेकिन तमाम वादे कागजी साबित हुए हैं.

सामने आया सीएम का सच: G20 की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि "मध्यप्रदेश में 7-7 इन्वेस्टर सम्मिट आयोजित की जा चुकी हैं, इन्वेस्टर समिट में इन्वेस्ट आना चाहिए. लेकिन मध्यप्रदेश में कोई इन्वेस्टर नहीं आया, क्योंकि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर ही विकसित नहीं किया जा सका है. मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी बनाने के दावे किए थे, लेकिन उसका सच भी सबके सामने हैं."

पीएम को फिर नहीं मिलेगी विदेश घूमने का मौका: सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल यात्राओं को लेकर कहा कि "मोदी जहां जाते हैं, उसके पहले ही उस देश में 5000 लोग पहले से ही पहुंचा दिए जाते हैं, जो वहां मोदी-मोदी के नारे लगाकर ग्लोबल इमेज बनाने में मदद करते हैं. मोदी इतना घूम रहे हैं कि वे कोई भी देश छोड़ने को तैयार नहीं है कि फिर कभी मौका मिले ना मिले."

Read More:

बैठक को लेकर तैयारियां जारी: गौरतलब है इंदौर में 19 जुलाई से 21 जुलाई तक तीन दिवसीय जी-20 समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. इस बार जी-20 की चौथी रोजगार कार्य समूह की डब्ल्यू जी बैठक और श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की एलसीएम की बैठक का आयोजन इंदौर में होगा.

Last Updated : Jul 16, 2023, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.