इंदौर। प्रदेशभर में आज माध्यमिक शिक्षा मंडल की (10वीं बोर्ड) की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं . शहर में भी बोर्ड परीक्षा केंद्रों में विशेष इंतजाम किए गए हैं. इंदौर में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लगभग 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
संस्कृत का हुआ पहला पेपर
10वीं बोर्ड परीक्षाओं में आज पहला पेपर संस्कृत विषय का हुआ. पहले पेपर को लेकर छात्रों के चेहरे चमकते नजर आए. साथ ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते छात्र प्रश्नपत्र सरल होने की वजह से काफी खुश नजर आए. परीक्षार्थियों ने बताया कि पहला प्रश्नपत्र सरल आया है, जिस वजह से आने वाले सभी पेपर सरल होने की उम्मीद है.
CCTV से की गई निगरानी
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं. जिसके तहत शहर के कई परीक्षा केंद्रों पर CCTV से निगरानी रखी जा रही है. वहीं उड़नदस्तों के माध्यम से भी परीक्षा केंद्रों की जांच की जा रही है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.