इंदौर। मध्यप्रदेश में मौसम के तेवर बिगड़े हुए हैं. दो दिन से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर चल रहा है. कुछ जिलों में सुबह तेज कोहरा भी पड़ रहा है. ऐसे में हवाई यातायात भी प्रभावित होने लगा है. विभिन्न स्थानों से इंदौर आने वाली उड़ानों को डायवर्ट किया जा रहा है. गुरुवार को सुबह हैदराबाद से इंदौर आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट कर अहमदाबाद में उतारा गया. अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने और फ्लाइट डायवर्ट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. Indore flight diverted
कुछ फ्लाइट ही लैंड हो पा रहीं : इंदौर में बीते दो दिन से मौसम खराब चल रहा है. इसी कारण इंदौर आने वाली कई फ्लाइट को डायवर्ट किया जा रहा है. हालांकि मौसम साफ होने पर कुछ फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट लैंड भी कराया गया. गुरुवार को हैदराबाद से इंदौर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6 e 377 सुबह 7:10 बजे इंदौर आनी थी लेकिन खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण 1 घंटे तक इंदौर में लैंडिंग करने में असफल हुई. इसके बाद उसे अहमदाबाद डायवर्ट किया गया. वहां ये फ्लाइट ने 8 :40 पर लैंड हुई. Indore flight diverted
ये खबरें भी पढ़ें... |
ट्रेनों पर भी मौसम का असर : विमान में बैठे यात्री मौसम खराब होने से निराश हो गए. बता दें कि इंदौर आने वाली कई फ्लाइट्स को मौसम को देखते हुए पिछले दो दिन से अलग-अलग जगह पर डायवर्ट किया गया है. इंदौर में मौसम खराब चल रहा है, जिसके चलते इंदौर से जाने और आने वाली कई फ्लाइट डिले भी हो रही हैं. वहीं मौसम का असर इंदौर से चलने वाली ट्रेनों भी पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 2 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बिगड़ा रहेगा. क्योंकि एमपी में पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं का रुख उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी बना हुआ है. इस कारण बारिश हो रही है. MP bad weather