ETV Bharat / state

Sanjay Shukla Vs Vijayvargiya : कैलाश विजयवर्गीय को चुनौती देंगे संजय शुक्ला, प्रत्याशी घोषित होते ही BJP राष्ट्रीय महासचिव पर दिया बयान - कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ संजय शुक्ला

कांग्रेस ने इंदौर क्रमांक-1 से कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद संजय शुक्ला ने संजय शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात की.

Sanjay Shukla
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 6:03 PM IST

संजय शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात की

इंदौर। विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है. जहां बीजेपी ने एक के बाद एक चार लिस्ट जारी कर दी है. जहां 136 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. वहीं अब कांग्रेस ने भी नवरात्रि के पहले दिन अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पहली सूची में कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. लिस्ट में इंदौर-1 एक के कांग्रेस ने विधायक संजय शुक्ला को दोबारा टिकट दिया है. वहीं टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने ईटीवी भारत के संदीप मिश्रा बात की.

संजय शुक्ला बोले-मैं नहीं जनता लड़ रही मेरे लिए चुनाव: इंदौर क्रमांक-1 से कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय शुक्ला को उतारा है. कांग्रेस के संजय शुक्ला ने प्रत्याशी घोषित होते ही कहा कि यह चुनाव समाजसेवी एवं धन बल और बाहुबल का है, क्योंकि सामने वाले व्यक्ति द्वारा लगातार धनबल और बाहुबल का प्रयोग किया जा रहा है. मैं पिछले 5 सालों से क्षेत्र की जनता के बीच रहा हूं और लगातार सक्रिय भी रहा हूं. निश्चित तौर पर क्षेत्र की जनता मुझे चुनेगी और मुझे आशीर्वाद देगी, क्योंकि मैं खुद चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि क्षेत्र की जनता मेरे लिए चुनाव लड़ रही है.

यहां पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय पर बोले संजय शुक्ला: संजय शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने टिकट घोषित होते ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लेकर कहा कि जनता को बुलाकर भोजन भंडारे करवा रहे हैं, अलग-अलग तरह के लालच दे रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने तो चुनाव आयोग से निवेदन किया है कि जिस तरह से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अलग-अलग तरह से लोगों को लालच दे रहे हैं. वे वोट नहीं मांग रहे हैं, बल्कि उनका वोट ले रहे हैं. ऐसे प्रत्याशी पर चुनाव आयोग करवाई करे. फिलहाल जिस तरह से संजय शुक्ला ने प्रत्याशी घोषित होते ही विजयवर्गीय के खिलाफ मोर्चा खोला है. इसके कई अनुमान लगाए जा रहे हैं.

संजय शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात की

इंदौर। विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है. जहां बीजेपी ने एक के बाद एक चार लिस्ट जारी कर दी है. जहां 136 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. वहीं अब कांग्रेस ने भी नवरात्रि के पहले दिन अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पहली सूची में कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. लिस्ट में इंदौर-1 एक के कांग्रेस ने विधायक संजय शुक्ला को दोबारा टिकट दिया है. वहीं टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने ईटीवी भारत के संदीप मिश्रा बात की.

संजय शुक्ला बोले-मैं नहीं जनता लड़ रही मेरे लिए चुनाव: इंदौर क्रमांक-1 से कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय शुक्ला को उतारा है. कांग्रेस के संजय शुक्ला ने प्रत्याशी घोषित होते ही कहा कि यह चुनाव समाजसेवी एवं धन बल और बाहुबल का है, क्योंकि सामने वाले व्यक्ति द्वारा लगातार धनबल और बाहुबल का प्रयोग किया जा रहा है. मैं पिछले 5 सालों से क्षेत्र की जनता के बीच रहा हूं और लगातार सक्रिय भी रहा हूं. निश्चित तौर पर क्षेत्र की जनता मुझे चुनेगी और मुझे आशीर्वाद देगी, क्योंकि मैं खुद चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि क्षेत्र की जनता मेरे लिए चुनाव लड़ रही है.

यहां पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय पर बोले संजय शुक्ला: संजय शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने टिकट घोषित होते ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लेकर कहा कि जनता को बुलाकर भोजन भंडारे करवा रहे हैं, अलग-अलग तरह के लालच दे रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने तो चुनाव आयोग से निवेदन किया है कि जिस तरह से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अलग-अलग तरह से लोगों को लालच दे रहे हैं. वे वोट नहीं मांग रहे हैं, बल्कि उनका वोट ले रहे हैं. ऐसे प्रत्याशी पर चुनाव आयोग करवाई करे. फिलहाल जिस तरह से संजय शुक्ला ने प्रत्याशी घोषित होते ही विजयवर्गीय के खिलाफ मोर्चा खोला है. इसके कई अनुमान लगाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.