इंदौर। मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर दोनों ही पार्टियां लगातार सक्रिय नजर आ रही है. इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही. वहीं मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा किसी भी चुनाव को नॉर्मली नहीं लेती है, हर चुनाव को वह सीरियसली लेती है.
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे इंदौर: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की "भारत के प्रधानमंत्री की सिखों के प्रति जो भावना है. पिछले 9 साल में जो सिखों के लिए प्रधानमंत्री ने किया है, वह काम हम लोग जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. हमारा एक ही मकसद है, जो प्रधानमंत्री की जो सोच है, वह हम जन-जन तक पहुंचाएं. जो हमारे लोगों की बात है, वह मोदी तक पहुंचाए. आने वाले चुनाव में भी यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने यह काम करें. वहीं मध्य प्रदेश में वरिष्ट नेताओं के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनाव को सीरियसली लेती है. कांग्रेस की तरह हॉलीडे की तरह नहीं है. कभी बेंगलुरु कभी अमरीका में है."
राहुल गांधी पर बरसे राष्ट्रीय महासचिव: राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि "भारत को आगे ले जाने के लिए बीजेपी चुनाव लड़ती है. बड़े से बड़े नेता भी काफी संजीदा से चुनाव लड़ते हैं, तो वहीं राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि उनका असर बहुत पड़ेगा, जहां वे जाएंगे वहां पर कांग्रेस हार जाएगी. यह उनका परमानेंट फार्मूला है. हम तो चाहते हैं, राहुल गांधी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें, जिससे हमें कम काम करना पड़े. वहीं ओबीसी और पिछड़ों को लेकर मनजिंदर सिंह का कहना था चुनाव के दौरान राहुल गांधी को अब तो सत्यम शिवम सुंदरम भी याद आ गया. उनको बस राजनीति करना है, तो उन्हें सनातन धर्म और हिंदू धर्म की याद आती है.
दुकान नहीं दिलों में मिलती है मोहब्बत: बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बीजेपी ने समाज और देश को जोड़ने का काम किया है. जबकि राहुल गांधी और कांग्रेस ने तोड़ने का काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा, भारत टूटा ही कब है, जो वे जोड़ने निकले हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, मोहब्बत दुकान में नहीं बल्कि दिलों में मिलती है. राहुल गांधी को यही नहीं पता. वहीं खालिस्तान के मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि यह तो मुद्दा है ही नहीं.