इंदौर। बीते 13 साल से बीजेपी के कब्जे वाले इंदौर दुग्ध संघ पर इस बार अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस समर्थित मोती सिंह पटेल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं, हाल ही में दुग्ध संघ के मांगलिया स्थित किसान भवन में संचालक मंडल और निर्वाचित प्रतिनिधियों ने मोती सिंह पटेल को अध्यक्ष चुना है.
पिछले दिनों हुए संचालक मंडल के चुनाव में इंदौर दुग्ध संघ के 12 में से 10 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए थे.11 दिसंबर को 2 पदों के लिए हुए चुनाव में 1 पद पर मोती सिंह पटेल चुनाव जीते थे. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंदौर दुग्ध संघ के चुनाव की जिम्मेदारी देपालपुर विधायक विशाल पटेल और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव को सौंपी थी.
इसके अलावा पार्टी ने शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और प्रदेश सचिव राजेश चोकसे को चुनाव का पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. लिहाजा रविवार को हुए चुनाव के बाद सोमवार को आए परिणाम में मोती सिंह पटेल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.
13 साल रहा बीजेपी का कब्जा
गौरतलब है कि इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष को राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त होता है. बीते 13 सालों में इंदौर दुग्ध संघ पर बीजेपी का कब्जा रहा है. अब राज्य में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार है तो पार्टी ने बीजेपी को झटका देते हुए इंदौर दुग्ध संघ पर कांग्रेस का वर्चस्व स्थापित कर दिया है.