ETV Bharat / state

खुले मैदान में बोरी में बंद मिली 'ममता', जन्म के बाद ही मौत के मुंह में फेंक गयी थी मां - undefined

चंदनगर थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में फेंके गये नवजात को कुत्ते नोच रहे थे, तभी राहगीरों को मासूम के रोने की आवाज सुनाई पड़ी. वे उसे अस्पताल लेकर गए. जहां उसका इलाज चल रहा है.

अस्पताल में भर्ती नाबालिग
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 11:06 PM IST

इंदौर। मां एक ऐसा शब्द है, जिसके व्यापकता की थाह कोई नहीं लगा सका है. मां शब्द में पूरी दुनिया समाहित हो जाती है. या यूं कहें कि बच्चों के लिए मां ही उसकी पूरी दुनिया होती है, लेकिन समय के साथ-साथ ये रिश्ते भी बेमानी साबित होने लगे हैं और मां शब्द के मायने भी बदलने लग गए हैं. अब इस शब्द से क्रूरता-निर्दयता की बू आती है क्योंकि 9 महीने तक अपने बच्चे को गर्भ में पालने वाली मां आखिर प्रसव के बाद हत्यारिन क्यों बन गई.


भले ही कलयुगी मां अपने जिगर के टुकड़े को मौत के मुंह में फेंक गयी थी, लेकिन कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय, यही हुआ उस मासूम के साथ और मासूम के पास मौत पहुंचती, उससे पहले ही वहां चंदन नगर के लोग वहां फरिश्ता बनकर पहुंच गये और बोरी में बंधे नवजात को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जब स्थानीय लोग बच्चे के पास पहुंचे.

बच्चे को कचरे में फेंक गई निर्दयी मां

चंदनगर थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में फेंके गये नवजात को कुत्ते नोच रहे थे, तभी राहगीरों को मासूम के रोने की आवाज सुनाई पड़ी. तब उनकी नजर उस बंद बोरी पर पड़ी. जिसमें नवजात बंद था और जानवर उसे नोच रहे थे. वहां मौजूद लोगों ने बोरी को खोलकर देखा तो नवजात उसमें पड़ा मिला. रहवासियों ने तुरंत घटना की सूचना चंदनगर पुलिस को दी. बच्चे को 108 की मदद से एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्चा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

मां ने जिस निर्दयता से ममता का गला घोंटा है, उसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है, जबकि मां जब तक अपने बच्चे को सीने से नहीं लगा लेती, तब तक वह उसे महफूज नहीं मानती, लेकिन जब मां ही इस तरह से ममता का कत्ल करने लगेगी तो फिर मासूमों की हिफाजत कैसे होगी?

खुले मैदान में बोरी में बंद मिली 'ममता', जन्म के बाद ही मौत के मुंह में फेंक गयी थी मां

इंदौर। मां एक ऐसा शब्द है, जिसके व्यापकता की थाह कोई नहीं लगा सका है. मां शब्द में पूरी दुनिया समाहित हो जाती है. या यूं कहें कि बच्चों के लिए मां ही उसकी पूरी दुनिया होती है, लेकिन समय के साथ-साथ ये रिश्ते भी बेमानी साबित होने लगे हैं और मां शब्द के मायने भी बदलने लग गए हैं. अब इस शब्द से क्रूरता-निर्दयता की बू आती है क्योंकि 9 महीने तक अपने बच्चे को गर्भ में पालने वाली मां आखिर प्रसव के बाद हत्यारिन क्यों बन गई.


भले ही कलयुगी मां अपने जिगर के टुकड़े को मौत के मुंह में फेंक गयी थी, लेकिन कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय, यही हुआ उस मासूम के साथ और मासूम के पास मौत पहुंचती, उससे पहले ही वहां चंदन नगर के लोग वहां फरिश्ता बनकर पहुंच गये और बोरी में बंधे नवजात को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जब स्थानीय लोग बच्चे के पास पहुंचे.

बच्चे को कचरे में फेंक गई निर्दयी मां

चंदनगर थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में फेंके गये नवजात को कुत्ते नोच रहे थे, तभी राहगीरों को मासूम के रोने की आवाज सुनाई पड़ी. तब उनकी नजर उस बंद बोरी पर पड़ी. जिसमें नवजात बंद था और जानवर उसे नोच रहे थे. वहां मौजूद लोगों ने बोरी को खोलकर देखा तो नवजात उसमें पड़ा मिला. रहवासियों ने तुरंत घटना की सूचना चंदनगर पुलिस को दी. बच्चे को 108 की मदद से एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्चा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

मां ने जिस निर्दयता से ममता का गला घोंटा है, उसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है, जबकि मां जब तक अपने बच्चे को सीने से नहीं लगा लेती, तब तक वह उसे महफूज नहीं मानती, लेकिन जब मां ही इस तरह से ममता का कत्ल करने लगेगी तो फिर मासूमों की हिफाजत कैसे होगी?

Intro:एंकर - निर्दई मां ने 1 दिन के बच्चे को फेंका बारिश के बीच खाली पड़े मैदान में जिंदगी और मौत से जंग लड़ता रहा 1 दिन का बच्चा क्षेत्रवासियों ने उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती। वही पुलिस बच्चे के माता पिता को ढूढने में जुट गई है।Body:वीओ -इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी के पीछे खाली पड़े मैदान में एक दिन के नवजात बच्चा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई कोई निर्दई मां अपने बच्चे को भीगती बारिश में प्लास्टिक की एक बोरी में बांधकर फेक गई थी जिससे जानवर नोच रहे थे बच्चे की आवाज सुनते ही आसपास के रहवासी वहां पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को की गई मौके पर पहुंची चंदननगर पुलिस ने बच्चे को 108 की मदद से एमवाय अस्पताल भिजवाया बताया जा रहा है बच्चे की हालत काफी गंभीर है और बच्चा 1 दिन का है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है।

बाइट - प्रत्क्षदर्शी ,
बाइट -राहुल शर्मा , थाना प्रभारी , चंदन नगर ,थाना
Conclusion:वीओ - फिलहल इंदौर में इस तरह का यह पहला मामला है जब कोई निर्दयी मा और पिता ने अपनी बच्ची को गिरते पानी मे मरने के लिए छोड़ दिया।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.