ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिली मासूम की लाश, पत्नी ने पति को सुनाई बेटी की गुमशुदगी की झूठी कहानी - Mother threw dead body of her minor child

तीन साल की मासूम की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा तो ली है, पर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. पुलिस मृत मासूम की मां को ही उसकी कातिल मान रही है, पर सुबूत के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है, जबकि महिला ने अपने पति को भी बेटी की गुमशुदगी की कहानी सुनाई थी.

dead body found
बच्ची का शव बरामद
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:16 PM IST

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को कुछ दिन पहले तीन साल की एक बच्ची का शव झाड़ियों में मिला था, जिसके सिर पर चोट के निशान थे. जांच के दौरान पुलिस ने बच्ची की मौत का जिम्मेदार उसकी मां को माना है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसपी ने किया मौत का खुलासा

एसपी महेश चंद्र जैन ने बताया कि पिछले दिनों तीन साल की बच्ची का शव मिला था, जांच के दौरान यह बात सामने आई की बच्ची अपने घर में बड़ी बहन के साथ खेल रही थी. खेलते वक्त बड़ी बहन ने उसे धक्का दे दिया, जिसकी वजह से उसके सिर पर चोट लग गई. चोट लगने के बाद बच्ची की मां उसे अस्पताल नहीं ले गई, बल्कि उसे सुला दिया. इस दौरान ज्यादा खून बहने से मासूम की मौत हो गई. महिला पति के डर से शव को दूर झाड़ियों में रख आई और पति को बच्ची के गुम होने की झूठी कहानी सुना दी.

जिद ने तबाह किया परिवार: बेटे की टीचर से करना चाहता था शादी, बेटे ने की खुदकुशी, पिता ने कहा-हार्ट अटैक से हुई मौत

मां के खिलाफ नहीं मिले कोई सुबूत

पुलिस ने बताया कि अगले दिन महिला शौच के बहाने गई, फिर शव के मिलने की खबर सबको बताई. इस मामले में अभी तक मां के खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिला है, जिसके कारण पुलिस मां के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को कुछ दिन पहले तीन साल की एक बच्ची का शव झाड़ियों में मिला था, जिसके सिर पर चोट के निशान थे. जांच के दौरान पुलिस ने बच्ची की मौत का जिम्मेदार उसकी मां को माना है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसपी ने किया मौत का खुलासा

एसपी महेश चंद्र जैन ने बताया कि पिछले दिनों तीन साल की बच्ची का शव मिला था, जांच के दौरान यह बात सामने आई की बच्ची अपने घर में बड़ी बहन के साथ खेल रही थी. खेलते वक्त बड़ी बहन ने उसे धक्का दे दिया, जिसकी वजह से उसके सिर पर चोट लग गई. चोट लगने के बाद बच्ची की मां उसे अस्पताल नहीं ले गई, बल्कि उसे सुला दिया. इस दौरान ज्यादा खून बहने से मासूम की मौत हो गई. महिला पति के डर से शव को दूर झाड़ियों में रख आई और पति को बच्ची के गुम होने की झूठी कहानी सुना दी.

जिद ने तबाह किया परिवार: बेटे की टीचर से करना चाहता था शादी, बेटे ने की खुदकुशी, पिता ने कहा-हार्ट अटैक से हुई मौत

मां के खिलाफ नहीं मिले कोई सुबूत

पुलिस ने बताया कि अगले दिन महिला शौच के बहाने गई, फिर शव के मिलने की खबर सबको बताई. इस मामले में अभी तक मां के खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिला है, जिसके कारण पुलिस मां के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.