इंदौर। शुक्रवार को इंदौर के कृषि कॉलेज में एग्रोटेक प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि प्रदेश में अमानक खाद बीज बेचने वालों में ज्यादातर भाजपा के लोग हैं. कृषि मंंत्री ने कहा कि 15 से 30 नवंबर तक चलने वाले 'अशुद्ध के खिलाफ शुद्ध' अभियान के शुरुआती चरण में ही प्रदेशभर में नकली और अमानक स्तर का खाद बीज बेचने वाले जिन लोगों का पता चला है, उनमें से अधिकांश भाजपाई और भाजपा की विचारधारा के लोग हैं. साथ ही उनका ये भी कहना है कि सरकार अब आर्थिक रूप से किसानों को कमजोर करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए, ऐसे तमाम मामलों को कानून के दायरे में लाकर कार्रवाई कराने जा रही है.
'भाजपा के सांसद नहीं दिलाना चाहते किसानों को मुआवजा'
सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि 29 में से 28 सांसद भाजपा के हैं, लेकिन इनमें से कोई भी सांसद किसानों के साथ नहीं है. मोदी सरकार से इन सांसदों को मदद मांगनी तो दूर, भाजपा के सांसद किसानों को मुआवजा भी नहीं दिलाना चाहते हैं, इसके बावजूद राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी होकर उनका ऋण माफ करने में जुटी है.
'किसानों को फसलों के लिए मिले उचित दाम'
सचिन यादव ने कहा कमलनाथ सरकार की कोशिश है कि, किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिले. साथ ही प्रति एकड़ उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए इस पर भी गंभीरता से काम किया जा रहा है. बिजली के बिल हाफ किए जा रहे हैं. साथ ही गौ संवर्धन आधारित खेती को प्राथमिकता दी जा रही है.