इंदौर। कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं. इंदौर में 80 से अधिक पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित हो चुके हैं. जिनका इलाज इंदौर के विभिन्न हॉस्पिटल में किया जा रहा है. कई पुलिसकर्मी कोरोना से जंग जीतकर वापस फील्ड पर भी लौट चुके हैं.
आला अधिकारी लगातार पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं, कि वो रोजाना काढ़ा पीएं, साथ ही कोरोना से बचाव के जितने भी संसाधन हैं, उनका उपयोग करें. वहीं जिस तरह से इंदौर में कोरोना फैला है, उसको देखते हुए पुलिस कर्मियों को सावधानी से काम करने की हिदायत भी दे रहे हैं, पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन पर रहकर जनता की सेवा में जुटे रहते हैं, तो निश्चित तौर पर कई बार संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाते हैं.
पुलिसकर्मियों को आला अधिकारी निर्देशित कर रहे हैं कि, वो आम जनता की सेवा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए काम करें. वही ताजा हालातों की बात करें, तो इंदौर के सराफा थाने में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं, पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के कारण थाना प्रभारी सहित अन्य थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.