ETV Bharat / state

IMEI नंबर के बिना चल रहे 50 हजार से अधिक मोबाइल, जांच कर रही पुलिस - IMEI नंबर

इंदौर रेंज में तकरीबन 50 हजार से अधिक बिना IMEI नंबर संचालित हो रहे हैं, जिनसे कई तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और आने वाले समय में कई बड़े खुलासे किए जाएंगे.

Many mobiles running without IMI number in Indore
इंदौर में IMEI नंबर के बिना चल रहे कई मोबाइल
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 9:04 PM IST

इंदौर। पुलिस ने पिछले दिनों एक साथ कई मोबाइल को बिना International Mobile Equipment Identity (IMEI) के चलाने के चलते जब्त किया था. मामले में इंदौर पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं इंदौर आईजी भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. इंदौर आईजी का कहना है कि 50 हजार से अधिक नंबर बिना IMEI के संचालित हो रहे हैं, जो प्रदेश के कई क्षेत्रों में फैले हुए हैं.

इंदौर में IMEI नंबर के बिना चल रहे कई मोबाइल

इंदौर आईजी विवेक शर्मा के द्वारा एक पत्र भी भारत सरकार के मंत्रालय को लिखा है और जो सूची इंदौर आईजी ने बिना आई एम आई नंबर की मिली है वह उनको सौंपी है. अब यदि भारत सरकार चाहेगी कि तो मंत्रालय के द्वारा इन नंबरों को वहीं से ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे वह मोबाइल किसी काम का नहीं रहेगा.

ऐसे चल रहे बिना IMEI के फोन

इंदौर आईजी विवेक शर्मा ने कहा कि जो नंबर बिना IMEI के चल रहे हैं, वो विवो कंपनी के मोबाइल में चल रहे हैं, वहीं कंपनी के द्वारा एक डेमो पीस निकाला जाता है. उस डेमो पीस में IMEI नंबर डाला जाता है. लेकिन उस IMEI नंबर को ट्रेस कर लिया जाता है, उसके बाद उस नंबर के कई डमी पीस बना दिए जाते हैं. जिसके कारण एक ही IMEI नंबर के कई मोबाइल चलाए जा रहे हैं.

पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए भी अधिकतर वीवो कंपनी के मोबाइल ही जब्त किए थे और लगातार विवो कंपनी के मोबाइल पर इंदौर पुलिस नजरें गड़ाए बैठी है. वहीं एक रिकॉर्ड के मुताबिक 50 हजार से अधिक नंबर बिना आईएमआई के चल रहे हैं. जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी.

आई जी विवेक शर्मा का यह भी कहना है कि बिना अनुमति के IMEI नंबर को बदलना एक कानूनी अपराध है, जिन लोगों ने इस अपराध को अंजाम दिया है उन पर भी आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। पुलिस ने पिछले दिनों एक साथ कई मोबाइल को बिना International Mobile Equipment Identity (IMEI) के चलाने के चलते जब्त किया था. मामले में इंदौर पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं इंदौर आईजी भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. इंदौर आईजी का कहना है कि 50 हजार से अधिक नंबर बिना IMEI के संचालित हो रहे हैं, जो प्रदेश के कई क्षेत्रों में फैले हुए हैं.

इंदौर में IMEI नंबर के बिना चल रहे कई मोबाइल

इंदौर आईजी विवेक शर्मा के द्वारा एक पत्र भी भारत सरकार के मंत्रालय को लिखा है और जो सूची इंदौर आईजी ने बिना आई एम आई नंबर की मिली है वह उनको सौंपी है. अब यदि भारत सरकार चाहेगी कि तो मंत्रालय के द्वारा इन नंबरों को वहीं से ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे वह मोबाइल किसी काम का नहीं रहेगा.

ऐसे चल रहे बिना IMEI के फोन

इंदौर आईजी विवेक शर्मा ने कहा कि जो नंबर बिना IMEI के चल रहे हैं, वो विवो कंपनी के मोबाइल में चल रहे हैं, वहीं कंपनी के द्वारा एक डेमो पीस निकाला जाता है. उस डेमो पीस में IMEI नंबर डाला जाता है. लेकिन उस IMEI नंबर को ट्रेस कर लिया जाता है, उसके बाद उस नंबर के कई डमी पीस बना दिए जाते हैं. जिसके कारण एक ही IMEI नंबर के कई मोबाइल चलाए जा रहे हैं.

पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए भी अधिकतर वीवो कंपनी के मोबाइल ही जब्त किए थे और लगातार विवो कंपनी के मोबाइल पर इंदौर पुलिस नजरें गड़ाए बैठी है. वहीं एक रिकॉर्ड के मुताबिक 50 हजार से अधिक नंबर बिना आईएमआई के चल रहे हैं. जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी.

आई जी विवेक शर्मा का यह भी कहना है कि बिना अनुमति के IMEI नंबर को बदलना एक कानूनी अपराध है, जिन लोगों ने इस अपराध को अंजाम दिया है उन पर भी आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर - इंदौर आईजी विवेक शर्मा ने बताया कि इंदौर रेंज में तकरीबन 50 हजार से अधिक बिना आई एम आई के नंबर संचालित हो रहे हैं जिनसे कई तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और आने वाले समय में कई बड़े खुलासे किए जाएंगे।


Body:वीओ - इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों एक साथ कई मोबाइलों को बिना आई एम के द्वारा संचालित होने पर जप्त किया था उस पूरे ही मामले में इंदौर पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है वही इंदौर आईजी भी उस पूरे ही मामले में जांच में जुटे हुए हैं इंदौर आईजी का कहना है कि 50,000 से अधिक नंबर बिना आई एम आई के संचालित हो रहे हैं जो प्रदेश के कई क्षेत्रों में फैले हुए हैं वही जो नंबर बिना आई एम आई के चल रहे हैं वह विवो कंपनी के मोबाइल में चल रहे हैं वही कंपनी के द्वारा एक डेमो पीस निकाला जाता है उस डेमो पीस में आई एम आई नंबर डाला जाता है लेकिन उस आई एम आई नंबर को ट्रेस कर लिया जाता है उसके बाद उस नंबर के कई डमी पीस बना दिए जाते हैं जिसके कारण एक ही आई एम आई नंबर के कई मोबाइल विवो कंपनी के द्वारा चलाए जा रहे हैं अतः पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए भी अधिकतर वीवो कंपनी के मोबाइल ही जप्त किए थे और लगातार विवो कंपनी के मोबाइल पर इंदौर पुलिस नजरें गड़ाए बैठी है वहीं एक रिकॉर्ड के मुताबिक 50,000 से अधिक नंबर बिना आई एम आई के चल रहे हैं जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी वहीं इन नंबरों को ट्रेस कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं चोरी या अन्य वारदातों में इस तरह के मोबाइलों का उपयोग तो नहीं किया जाता और यदि किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति की धरपकड़ भी की जाएगी वहीं कई तरह के मामलों को लेकर भी इंदौर पुलिस जांच में जुटी हुई है,आई जी विवेक शर्मा का यह भी कहना है कि बिना अनुमति के आई एम आई नम्बर को बदलना एक कानूनी अपराध है अतः जिन लोगों ने इस अपराध को अंजाम दिया है उन पर भी आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी वही इंदौर आईजी विवेक शर्मा के द्वारा एक पत्र भी भारत सरकार के मंत्रालय को लिखा है और जो सूची इंदौर आईजी ने बिना आई एम आई नंबर की मिली है वह उनको सौंपी है अब यदि भारत सरकार चाहेगी कि तो मंत्रालय के द्वारा इन नंबरों को वहीं से ब्लॉक कर दिया जाएगा जिससे वह मोबाइल किसी काम का नहीं रहेगा वही बिना कौन लोग बिना आईएमआई नंबर के मोबाइल का उपयोग को कर रहे थे यह कहना अभी जल्दबाजी है इस पूरे ही मामले में जांच की जा रही है।

बाईट -विवेक शर्मा , आईजी , इंदौर


Conclusion:वीओ - फ़िलहाल देखना होगा कि जिस तरह से बड़े स्तर पर बिना आईएमईआई नंबर के मोबाइल का उपयोग किया जा रहा है वह देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए काफी घातक सिद्ध हो सकता है फिलहाल अप पुलिस के सामने पूरा मामला आ चुका है तो अब किस तरह से इस पूरे मामले को उजागर किया जाता है या देखने लायक रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.