इंदौर। पुलिस ने पिछले दिनों एक साथ कई मोबाइल को बिना International Mobile Equipment Identity (IMEI) के चलाने के चलते जब्त किया था. मामले में इंदौर पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं इंदौर आईजी भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. इंदौर आईजी का कहना है कि 50 हजार से अधिक नंबर बिना IMEI के संचालित हो रहे हैं, जो प्रदेश के कई क्षेत्रों में फैले हुए हैं.
इंदौर आईजी विवेक शर्मा के द्वारा एक पत्र भी भारत सरकार के मंत्रालय को लिखा है और जो सूची इंदौर आईजी ने बिना आई एम आई नंबर की मिली है वह उनको सौंपी है. अब यदि भारत सरकार चाहेगी कि तो मंत्रालय के द्वारा इन नंबरों को वहीं से ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे वह मोबाइल किसी काम का नहीं रहेगा.
ऐसे चल रहे बिना IMEI के फोन
इंदौर आईजी विवेक शर्मा ने कहा कि जो नंबर बिना IMEI के चल रहे हैं, वो विवो कंपनी के मोबाइल में चल रहे हैं, वहीं कंपनी के द्वारा एक डेमो पीस निकाला जाता है. उस डेमो पीस में IMEI नंबर डाला जाता है. लेकिन उस IMEI नंबर को ट्रेस कर लिया जाता है, उसके बाद उस नंबर के कई डमी पीस बना दिए जाते हैं. जिसके कारण एक ही IMEI नंबर के कई मोबाइल चलाए जा रहे हैं.
पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए भी अधिकतर वीवो कंपनी के मोबाइल ही जब्त किए थे और लगातार विवो कंपनी के मोबाइल पर इंदौर पुलिस नजरें गड़ाए बैठी है. वहीं एक रिकॉर्ड के मुताबिक 50 हजार से अधिक नंबर बिना आईएमआई के चल रहे हैं. जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी.
आई जी विवेक शर्मा का यह भी कहना है कि बिना अनुमति के IMEI नंबर को बदलना एक कानूनी अपराध है, जिन लोगों ने इस अपराध को अंजाम दिया है उन पर भी आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी.