इंदौर। शहर के विजय नगर क्षेत्र में आरटीओ विभाग ने लगभग 100 से ज्यादा बाइक टैक्सी जब्त की है. गौरतलब है कि पिछले दिनों ऑटोचालकों ने बाइक टैक्सी का संचालन अवैध रूप से होने की शिकायत आरटीओ और कलेक्टर से की थी. आरटीओ विभाग की इस कार्रवाई पर ऑटोचालक संघ के अध्यक्ष राजेश विड़कर ने कहा कि इन कंपनियों ने ट्रेड लाइसेंस भी नहीं लिए हैं और न ही चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन हुआ है. जिसके जवाब में आरटीओ ने बाइक टैक्सी संचालक कंपनियों को नोटिस भेजने की बात कही थी.
100 से ज्यादा बाइक टैक्सी हुई जब्त, आरटीओ ने की कार्रवाई
इंदौर में ओला, उबर और अन्य कंपनियों की 100 से ज्यादा बाइक टैक्सी आरटीओ द्वारा जब्त कर ली गई है. इस कार्रवाई को लेकर बाइक राइडर्स और ऑटोरिक्शा चालकों में जमकर विवाद हुआ. वहीं बाइक चालकों ने आरोप लगाया कि रिक्शा चालक एसोसिएशन के दबाव में यह कार्रवाई की गई.
इंदौर। शहर के विजय नगर क्षेत्र में आरटीओ विभाग ने लगभग 100 से ज्यादा बाइक टैक्सी जब्त की है. गौरतलब है कि पिछले दिनों ऑटोचालकों ने बाइक टैक्सी का संचालन अवैध रूप से होने की शिकायत आरटीओ और कलेक्टर से की थी. आरटीओ विभाग की इस कार्रवाई पर ऑटोचालक संघ के अध्यक्ष राजेश विड़कर ने कहा कि इन कंपनियों ने ट्रेड लाइसेंस भी नहीं लिए हैं और न ही चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन हुआ है. जिसके जवाब में आरटीओ ने बाइक टैक्सी संचालक कंपनियों को नोटिस भेजने की बात कही थी.
बाइट- राजेश विड़कर, अध्यक्ष आटो चालक संघ