बुरहानपुर। बिजली कंपनी उपकेंद्रों में नए तरीके से मशीनरी लगाने जा रही है. जिससे जिले में स्थापित बिजली विभाग के 28 उपकेंद्रों में तकनीकी खराबी या अन्य खामिया आने की सूचना सीधे इंदौर मुख्यालय में देखी जा सकेंगी. यह मॉडल इंदौर संभाग के बुरहानपुर में लागू किया गया है. हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक अन्य जिलों में जल्द ही इस मॉडल पर काम किया जाएगा.
बुरहानपुर: इंदौर से हो सकेगी विद्युत उपकेंद्रों की मॉनिटरिंग, लगाई जा रही हैं मशीनें - इंदौर से होगी मॉनिटरिंग
बुरहानपुर जिले में विद्युत विभाग ने नवाचार शुरू किया है. जिसके तहत अब इंदौर से कार्य पर नजर रखी जाएगी. साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
![बुरहानपुर: इंदौर से हो सकेगी विद्युत उपकेंद्रों की मॉनिटरिंग, लगाई जा रही हैं मशीनें Monitoring will be done in 28 sub centers of the electricity department in Indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8303707-261-8303707-1596624397279.jpg?imwidth=3840)
बिजली विभाग के 28 उपकेंद्रों पर इंदौर में होगी मॉनिटरिंग
बुरहानपुर। बिजली कंपनी उपकेंद्रों में नए तरीके से मशीनरी लगाने जा रही है. जिससे जिले में स्थापित बिजली विभाग के 28 उपकेंद्रों में तकनीकी खराबी या अन्य खामिया आने की सूचना सीधे इंदौर मुख्यालय में देखी जा सकेंगी. यह मॉडल इंदौर संभाग के बुरहानपुर में लागू किया गया है. हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक अन्य जिलों में जल्द ही इस मॉडल पर काम किया जाएगा.
इंदौर से हो सकेगी विद्युत उपकेंद्रों की मॉनिटरिंग
इंदौर से हो सकेगी विद्युत उपकेंद्रों की मॉनिटरिंग