इंदौर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला लगातार मैदान संभाले हुए है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उचित स्वास्थ लाभ मिल सके इसको लेकर अस्पतालों के दौरे भी कर रहे है. ऐसे में विधायक संजय शुक्ला ने सुबह एमवाय का दौरा किया. जहां की तस्वीर काफी ही चौकाने वाली सामने आई. अस्पताल में सभी बेड खाली थे, लेकिन सरकार ने 2 हजार बेड का नया अस्पताल बनाने की तैयारी कर रही है.
- एमवाय अस्पताल की स्थिति
सबसे पहले विधायक एमवाय अस्पताल के चौथी और पांचवी मंजिल पर पहुंचे जहां का दृश्य देखकर विधायक संजय शुक्ला अचंभित हो गए. दरअसल चौथी और पांचवी मंजिल पर पूरे बेड खाली थे. वह भी ऐसे समय में जब शहर में अस्पताल में बेड नहीं मिलने से मरीज अस्पतालों के बाहर तड़प-तड़प कर मरने पर मजबूर है.
- चाचा नेहरू अस्पताल का भी किया दौरा
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला एमवाय अस्पताल के बाद चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय पहुंचे. यहां भी अस्पताल खाली पड़ा हुआ था. जिसमें कहीं भी एक भी मरीज भर्ती नहीं है. इसके बाद भी कोरोना के मरीजों को इस अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है. इन दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के उपचार की दिशा में जो स्थिति सामने आई उससे स्पष्ट है कि शासन प्रशासन के द्वारा लापरवाही की जा रही है. जिसका खामियाजा कोरोना के संक्रमित मरीजों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है.
चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का दायित्वः हाईकोर्ट
- 2 हजार बेड के कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी
दूसरी तरफ जिला प्रशासन मरीजों को उपचार के लिए करीब 2 हजार बेड का कोविड केयर सेंटर बना रहा है. विधायक ने आरोप लगाया है कि सिर्फ दिखावा करने के लिए सेंटर बनाया जा रहा है. जबकि सरकारी अस्पताल में ही पूरे परिसर खाली पड़े हैं. जिन्हें कोरोना वायरस के उपचार के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. विधायक ने एक दिन पहले सेवा कुंज अस्पताल में भी दौरा किया था. उस दौरान भी ऐसी ही स्थिति नजर आई थी.