इंदौर। वैक्सीनेशन को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावार है. अब राहुल गांधी के बयानों का पलटवार करते हुए इंदौर के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को इंदौर आकर टीका लगवाने की सलाह दी है. रमेश मेंदोला ने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी को कहा कि राहुल बाबा आपने अभी तक टीका नहीं लगाया है, इसलिए पहले खुद टीका लगवा कर सुरक्षित हो जाइए. इसके लिए आप चाहे तो इंदौर के कनकेश्वरी देवी परिसर में आकर टीका लगवा सकते हैं यहां walk-in टीका आसानी से लग रहा है.
इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता पर कटाक्ष किया था. दरअसल राहुल गांधी ने मोदी सरकार से मांग की थी कि वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही काफी नहीं है, वैक्सीन सेंटर पर वॉक-इन करने वाले हर व्यक्ति को टीका लगना चाहिए. क्योंकि हर व्यक्ति को जीवन का अधिकार है. राहुल गांधी ने कहा थि कि जरूरी नहीं कि सभी के पास इंटरनेट हो, जिससे कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकें.
ट्वीट पर विधायक ने किया पलटवार
राहुल गांधी के ट्वीट के जवाब में विधायक रमेश मेंदोला ने ट्वीट कर कहा कि भले ही कोरोना वायरस उस चीन की देन है, जिससे कांग्रेस की गहरी दोस्ती रही है लेकिन फिर भी अपनी सुरक्षा के लिए आपको टीका लगवा लेना चाहिए. रमेश मेंदोला ने कहा राहुल गांधी मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में वॉक-इन टीका लग रहा है, आप चाहे तो इंदौर के कनकेश्वरी देवी परिसर में आकर टीका लगवा लीजिए. उन्होंने राहुल के ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह आपने ट्वीट में इंटरनेट और रजिस्ट्रेशन लिखा है उसमें भी सुधार कर लीजिए.