ETV Bharat / state

महापौर टिकट के लिए विधायकों की दावेदारी पर बोली कांग्रेस, 'जीतने की संभावना हुई, तो पार्टी करेगी विचार'

कांग्रेस में विधायक संजय शुक्ला ने तो इंदौर नगर निगम महापौर का चुनाव लड़ने की पेशकश की है, कांग्रेस इस पर विचार कर सकती है लेकिन अंतिम फैसला पीसीसी चीफ कमलनाथ के हाथ में ही है.

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 3:55 PM IST

local body election
कमलनाथ

भोपाल: आगामी नगरीय निकाय चुनाव के महापौर पद के आरक्षण के बाद दावेदारों की तस्वीर सामने उभर कर आने लगी है, जो नेता नगरीय निकाय चुनाव लड़ना चाहते हैं वह अपना दावा पेश करने लगे हैं यहां तक कि कांग्रेस में विधायक संजय शुक्ला ने तो इंदौर नगर निगम महापौर का चुनाव लड़ने की पेशकश की है. हालांकि कांग्रेस ने पहले कभी किसी विधायक को मेयर का टिकट नहीं दिया है, लेकिन पिछले नगरीय निकाय चुनाव में इंदौर महापौर के लिए विधायक मालिनी गौड़ को बीजेपी ने टिकट दिया था. इसी आधार पर इंदौर से कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. कांग्रेस ने भी संकेत दिया है कि अगर कोई विधायक महापौर का चुनाव जीतने की स्थिति में होगा, तो पार्टी विचार कर सकती है. अंतिम फैसला कमलनाथ करेंगे.

कांग्रेस कर सकती है विचार
पिछले चुनाव में बीजेपी ने दिया MLA मालिनी गौड़ को टिकट2014 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में इंदौर महापौर पद के लिए बीजेपी ने अपनी विधायक मालिनी गौड़ के लिए टिकट दिया था. हालांकि इसको लेकर काफी विवाद हुआ और बीजेपी के अंदर भी असंतोष उभरा था. लेकिन मालिनी गौड़ के चुनाव जीत जाने के बाद तमाम चीजें हाशिए पर चली गई थीं. संवैधानिक सवाल भी खड़े हुए थे, लेकिन तकनीकी आधार पर इसे उचित माना गया थाकांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने किया का दावाबीजेपी की तर्ज पर अब कांग्रेस में भी विधायक नगरीय निकाय खासकर महापौर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. आरक्षण प्रक्रिया के बाद तस्वीर साफ होने पर इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर महापौर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इन परिस्थितियों में एक बार फिर बहस छिड़ चुकी है कि विधायक को महापौर का चुनाव लड़ाना चाहिए या नहीं. हालांकि अन्य नेताओं को मौका देने के नाम पर विधायक की महापौर पद के लिए दावेदारी पर सवाल तो खड़े हो रहे हैं. लेकिन, इंदौर जैसे नगर निगम का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस इस पर विचार कर सकती है. कांग्रेस कर सकती है विचार, अंतिम फैसला कमलनाथ के हाथ में

इंदौर महापौर चुनाव के लिए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा पेश किए गए दावे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि भाजपा ने भी इंदौर में एमएलए को मेयर का टिकट दिया था. यदि हमें लगता है और पार्टी को लगता है कि कोई विधायक जीतने योग्य या उसके विजय की संभावना है, तो ऐसी बातों पर विचार करना उचित है और हम विचार करेंगे. लेकिन कोई नीति इस तरह की नहीं बनाई गई है कि विधायकों को महापौर का टिकट दिया जाए या विधायकों के आवेदन स्वीकार किए जाएं. सारी चीज परीक्षण करने के बाद हमने जिला स्तरीय कमेटी बनाई हैं, उनका निर्णय जानने के बाद अंतिम फैसला कमलनाथ करेंगे.

भोपाल: आगामी नगरीय निकाय चुनाव के महापौर पद के आरक्षण के बाद दावेदारों की तस्वीर सामने उभर कर आने लगी है, जो नेता नगरीय निकाय चुनाव लड़ना चाहते हैं वह अपना दावा पेश करने लगे हैं यहां तक कि कांग्रेस में विधायक संजय शुक्ला ने तो इंदौर नगर निगम महापौर का चुनाव लड़ने की पेशकश की है. हालांकि कांग्रेस ने पहले कभी किसी विधायक को मेयर का टिकट नहीं दिया है, लेकिन पिछले नगरीय निकाय चुनाव में इंदौर महापौर के लिए विधायक मालिनी गौड़ को बीजेपी ने टिकट दिया था. इसी आधार पर इंदौर से कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. कांग्रेस ने भी संकेत दिया है कि अगर कोई विधायक महापौर का चुनाव जीतने की स्थिति में होगा, तो पार्टी विचार कर सकती है. अंतिम फैसला कमलनाथ करेंगे.

कांग्रेस कर सकती है विचार
पिछले चुनाव में बीजेपी ने दिया MLA मालिनी गौड़ को टिकट2014 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में इंदौर महापौर पद के लिए बीजेपी ने अपनी विधायक मालिनी गौड़ के लिए टिकट दिया था. हालांकि इसको लेकर काफी विवाद हुआ और बीजेपी के अंदर भी असंतोष उभरा था. लेकिन मालिनी गौड़ के चुनाव जीत जाने के बाद तमाम चीजें हाशिए पर चली गई थीं. संवैधानिक सवाल भी खड़े हुए थे, लेकिन तकनीकी आधार पर इसे उचित माना गया थाकांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने किया का दावाबीजेपी की तर्ज पर अब कांग्रेस में भी विधायक नगरीय निकाय खासकर महापौर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. आरक्षण प्रक्रिया के बाद तस्वीर साफ होने पर इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर महापौर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इन परिस्थितियों में एक बार फिर बहस छिड़ चुकी है कि विधायक को महापौर का चुनाव लड़ाना चाहिए या नहीं. हालांकि अन्य नेताओं को मौका देने के नाम पर विधायक की महापौर पद के लिए दावेदारी पर सवाल तो खड़े हो रहे हैं. लेकिन, इंदौर जैसे नगर निगम का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस इस पर विचार कर सकती है. कांग्रेस कर सकती है विचार, अंतिम फैसला कमलनाथ के हाथ में

इंदौर महापौर चुनाव के लिए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा पेश किए गए दावे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि भाजपा ने भी इंदौर में एमएलए को मेयर का टिकट दिया था. यदि हमें लगता है और पार्टी को लगता है कि कोई विधायक जीतने योग्य या उसके विजय की संभावना है, तो ऐसी बातों पर विचार करना उचित है और हम विचार करेंगे. लेकिन कोई नीति इस तरह की नहीं बनाई गई है कि विधायकों को महापौर का टिकट दिया जाए या विधायकों के आवेदन स्वीकार किए जाएं. सारी चीज परीक्षण करने के बाद हमने जिला स्तरीय कमेटी बनाई हैं, उनका निर्णय जानने के बाद अंतिम फैसला कमलनाथ करेंगे.

Last Updated : Dec 11, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.