भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में युवा और चर्चित बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पहली बार सदन की चर्चा में हिस्सा लिया. आकाश विजयवर्गीय ने सरकार पर युवाओं को नजर अंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार युवाओं के दम पर ही सत्ता में आई और युवाओं को ही नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने सरकार की मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजना पर सवाल खड़े किए हैं.
विधायक आकाश ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में बेरोजगार युवकों को 4 हजार रुपये देने का वादा किया था. लेकिन बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं रखा गया. वहीं सरकार ने मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजना में भी योग्यता को आधार बनाया है, इसे कम करना चाहिए. जर्जर मकानों को लेकर आकाश ने कहा कि इन मकानों को तोड़ने में भी घोटाला किया जा रहा है, इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की जानी चाहिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित करने की मांग की है.