इंदौर। शहर में एक ओर पुलिस दिन में चुनाव में मतदान करवाने में व्यस्त थी तो वहीं देर रात बदमाशों ने पुलिस की सुस्ती का जमकर फायदा उठाया. बदमाशों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया.
चाकू लेकर घूमते रहे बदमाश : इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र की पेन्जान कॉलोनी में बुधवार रात बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया. बदमाशों ने कई लोगों के साथ चाकूबाजी और मारपीट की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. दरसअल, इंदौर शहर में बदमाशों का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है.
बाइक सवारों ने महिला के गले से चेन लूटी, CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश
सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही पुलिस : चार से पांच बदमाशों ने राह चलते लोगो के साथ पहले तो मारपीट की उसके बाद कई लोगो को चाकू मारकर फरार हो गए.पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में राजीव भदोरिया, एसीपी का कहना है कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. (Miscreants spread panic in Indore) (Miscreants beat up passers late night)