ETV Bharat / state

होटल में घुसे बदमाशों ने मैनेजर सहित लोगों से की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद - लसूड़िया थाना क्षेत्र

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में बदमाश एक होटल में घुस गए और यहां मौजूद मैनेजर सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट की. वहीं बदमाशों ने इस दौरान फायर भी किए. जिसके कारण होटल में मौजूद अन्य लोग दहशत में आ गए.

miscreants entered the hotel
होटल में घुसे बदमाश
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:44 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 10:28 AM IST

इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक होटल में बदमाशों ने जमकर हंगामा किया और बंदूक से फायर करने की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

होटल में घुसे बदमाश

क्या है पूरा मामला ?

घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के होटल सिल्वर की है. यहां पर दो बदमाश हाथों में बंदूक लेकर पहुंचे और यहां पर मौजूद मैनेजर सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट की. वहीं बदमाशों ने इस दौरान फायर भी किए. जिसके कारण होटल में मौजूद अन्य लोग दहशत में आ गए. इसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद कुछ लोगों के साथ बदतमीजी भी की और उनके साथ मारपीट भी की. उसके बाद उन्होंने होटल के बाहर एक फायर किया और वहां से फरार हो गए. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बदमाश घटना को अंजाम देने आए हुए थे और उनके पास पिस्टल भी थी और लगातार वह धमका रहे थे. इसके बाद उन्होंने पिस्टल से फायर किया और वहां से फरार हो गए. इस पूरी घटना के पीछे किसी पाल नमक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है. जो अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पर पहुंचा था और उसने फायर की घटना को अंजाम दिया. जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ उस समय होटल में एक बर्थडे पार्टी भी चल रही थी.

श्योपुर जिला अस्पताल के अंदर बदमाश ने डॉक्टर को मारा थप्पड़

होटल के मैनेजर से पुराना था विवाद

बताया जा रहा है कि बदमाशों का होटल के मैनेजर से किसी बात को लेकर उनका पुराना विवाद था और उसी विवाद के चलते उन्होंने किसी तीसरे व्यक्ति पर हवाई फायर कर दिया. फिलहाल घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर लिया है और बताया जा रहा है कि बदमाश खजराना या आजाद नगर थाना क्षेत्र के हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात भी कही जा रही है.

इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक होटल में बदमाशों ने जमकर हंगामा किया और बंदूक से फायर करने की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

होटल में घुसे बदमाश

क्या है पूरा मामला ?

घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के होटल सिल्वर की है. यहां पर दो बदमाश हाथों में बंदूक लेकर पहुंचे और यहां पर मौजूद मैनेजर सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट की. वहीं बदमाशों ने इस दौरान फायर भी किए. जिसके कारण होटल में मौजूद अन्य लोग दहशत में आ गए. इसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद कुछ लोगों के साथ बदतमीजी भी की और उनके साथ मारपीट भी की. उसके बाद उन्होंने होटल के बाहर एक फायर किया और वहां से फरार हो गए. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बदमाश घटना को अंजाम देने आए हुए थे और उनके पास पिस्टल भी थी और लगातार वह धमका रहे थे. इसके बाद उन्होंने पिस्टल से फायर किया और वहां से फरार हो गए. इस पूरी घटना के पीछे किसी पाल नमक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है. जो अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पर पहुंचा था और उसने फायर की घटना को अंजाम दिया. जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ उस समय होटल में एक बर्थडे पार्टी भी चल रही थी.

श्योपुर जिला अस्पताल के अंदर बदमाश ने डॉक्टर को मारा थप्पड़

होटल के मैनेजर से पुराना था विवाद

बताया जा रहा है कि बदमाशों का होटल के मैनेजर से किसी बात को लेकर उनका पुराना विवाद था और उसी विवाद के चलते उन्होंने किसी तीसरे व्यक्ति पर हवाई फायर कर दिया. फिलहाल घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर लिया है और बताया जा रहा है कि बदमाश खजराना या आजाद नगर थाना क्षेत्र के हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात भी कही जा रही है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.