इंदौर: इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. होली के दूसरे दिन बदमाशों ने विभिन्न क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाते हुए गाड़ियों में भी आग लगा दी. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में घरों के बाहर खड़ी तकरीबन 2 से 3 गाड़ियों में बदमाशों ने आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल फरियादियों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है.
जानिए पूरी घटना: पूरा मामला इंदौर में होली के दूसरे दिन बाणगंगा क्षेत्र के भागीरथपूरा में तीन वाहनों में बदमाशों ने आगजनी की और जला कर भाग गए. एक ऑटो रिक्शा और दो टू व्हीलर वाहन शामिल हैं. फिलहाल जैसे ही बदमाशों ने घर के बाहर खड़े गाड़ियों में आगजनी की. उसके बाद जैसे ही वहां पर आगजनी की घटना घटित हुई तो घर में सोए हुए लोग ने उठकर आग बुझाने का प्रयास किया. वही दमकल को भी पूरे मामले की सूचना दी. बाणगंगा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एमपी क्राइम से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार: इंदौर में महिला से जुड़ी क्राइम में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है. इसी कड़ी में बाणगंगा थाना क्षेत्र में नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को एक युवक ने अंजाम दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है. पीड़िता ने बताया कि "क्षेत्र में ही रहने वाला युवक रामसिंह उसे अगवा कर ले गया था और उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया.