इंदौर। शहर में एक लिस्टेड बदमाश ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. मामला खजराना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
युवक की पत्नी ने पुलिस पर पैसे मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, साथ ही उसका कहना है कि इसी वजह से उसके पति ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है. पत्नी ने कहा कि खजराना थाने की पुलिस उसके पति को पैसा न देने पर पिछले कई दिनों से लगातार परेशान कर रही थी. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा पुलिस उनके पति पर
पुलिस के लिए मुखबीर करने का दबाव भी बना रही थी और ऐसा नहीं करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रही थी. महिला ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो उन्होंने धक्के मारकर भगा दिया.
थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी युवक धीरज नगर का रहने वाला है और यह इलाके का गुंडा है. आरोपी युवक के खिलाफ थाने में 10 से 12 अपराध दर्ज है. आरोपी मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुका है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अवैध कट्टे से ही खुद को गोली मारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फिलहाल युवक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने ऑपरेशन कर आरोपी के पेट से निकाल ली है. वहीं अर्पित को आईसीयू भर्ती कराया गया है.