इंदौर। शहर की विजय नगर पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को लसूड़िया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया, वहीं पूछताछ में यह बात सामने आई कि पकड़े गए आरोपी ड्रग एडिक्ट है और उन्होंने पीड़िता को भी नशे की लत लगा दी थी, जिसके बाद उन्होंने पीड़िता के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पुलिस ने गजनी उर्फ गोलू ठाकुर, अमन वर्मा, बिंदु उर्फ मीनू व अन्य के खिलाफ अपहरण,सामूहिक दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और नशे की लत लगाने की धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपियों को गिफ्तार कर लसूड़िया पुलिस को सौप दिया.
ऐसी हुई आरोपियों से मुलाकात
विजय नगर पुलिस ने 15 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में यह बात सामने आई कि तीनों आरोपी ड्रग्स एडिक्ट है और उन्होंने लड़की को भी नशे की लत लगा दी थी. वहीं जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि उनकी जान-पहचान पीड़िता से कैसे हुई तो उनका कहना था कि क्षेत्र में मौजूद एक मैदान में उनकी उससे मुलाकात हुई थी और इसी दौरान वह हमारे रहन-सहन से काफी प्रभावित हुई. और फिर उनकी उससे दोस्ती हो गई, दोस्ती के बहाने उन्होंने उसे अपने ग्रुप में रखना शुरू कर दिया.
इसी दौरान वह पीड़िता को बिंदु आंटी के घर पर ले गए और वहां पर विभिन्न तरह के नशे किए जा रहे थे, ये सब देख नाबालिग उत्साहित हो गई और आरोपियों उसे भी नशा करवाया और धीरे-धीरे उसे इसकी आदत हो गई. इसी का फायदा उठाकर उन्होंने पीड़िता के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया. वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता के नशे की आदत परिजनों को लगी तो उन्होंने उसका घर से निकलना बंद कर दिया लेकिन आरोपियों के संपर्क में आने के कारण वह नशे की आदी हो चुकी थी और इसी कारण वह मानसिक रूप से भी कमजोर हो गई, तो उसे किसी परिचित ने विभिन्न तरह से इलाज करवाने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने उसका रिहेब सेंटर सहित अन्य जगहों पर इलाज करवाया और जब उसे पूरे मामले में उसके साथ हुई हरकत की कहानी याद आई, फिर पीड़िता ने उसके परिजनों के साथ विजयनगर पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की.
ड्रग्स की चेन ब्रैक करने की कोशिश
इस पूरे ही मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है. इसके आधार पर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि छात्र-छात्राओं के बीच में नशे को पहुंचाया जा रहा था, अतः इन आरोपियों को पकड़ने के बाद अब उस चेन को भी ब्रेक किया जा सकता है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं पूछताछ में भी यही बात सामने आई है कि आरोपी इसी तरह से नाबालिग युवक और युवतियों को चिन्हित करते थे और उन्हें नशे की लत लगाकर उन्हें ड्रग्स की तस्करी में लगा देते थे, फिलहाल आने वाले समय में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस इस पूरे मामले में लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस का अनुमान है कि इस पूरे मामले में भी कई और पीड़ित या पीड़िता शिकायत करने के लिए विजयनगर थाने पर पहुंच सकते हैं.
जाने पूरा मामला-नाबालिग को नशे की लत से लेकर गैंगरेप कराने तक बिंदू आंटी का है बड़ा रोल
गौरतलब है कि जिले में लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है.वही लसूड़िया पुलिस मामले में आगे जांच के लिए जुटी हुई है. वहीं इस मामले में एक बिंदु नामक महिला का नाम सामने आया है, जो एमडीएमए, ब्राउन शुगर की सप्लाई करती है.
जीरो पर मामला दर्ज, दूसरे थाने को सौंपा मामला
बता दें मामले में नाबालिग ने सबसे पहले विजयनगर थाने पर पहुंची थी. महिला संबंधी अपराध होने के चलते और गंभीर अपराध होने के चलते विजयनगर पुलिस ने इस पूरे मामले में प्राथमिक तौर पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस मामले को लसूडिया पुलिस को शून्य पर ट्रांसफर कर दिया गया.
उज्जैन से ड्रग खरीदना कुबूला
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने उसे ड्रग सप्लाई करने के लिए कहा था. उसने बताया कि वह उज्जैन से ड्रग खरीदकर बच्चों में बेचते हैं. स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी तादाद में उनसे ड्रग खरीदते हैं. पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस अब सप्लायर और खरीदारों की तलाश में छापे मार रही है. कोर्ट में पीड़िता का भी बयान दर्ज कराया गया.
वहीं इस मामले में आईजी हरिनारायण चारि मिश्रा ने कहा कि यह मामला सही है, आरोपियों को पकड़ा गया है. साथ ही ड्रग्स से जुड़े मामले में एक गिरोह को पकड़ा गया है. आईजी मिश्र ने कहा कि आरोपियों ने नाबालिग को ड्रग्स की लत लगाई थी. पुलिस ने कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.