इंदौर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. राज्यसभा चुनाव को लेकर तुलसी सिलावट ने कहा है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. फूल सिंह बरैया के चुनाव न जीतने पर तुलसी सिलावट ने कांग्रेस को दलित विरोधी बताया है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद चुने जाने पर दिग्विजय सिंह ने जताया आभार, बीजेपी पर कसा तंज
जीतू पटवारी के रिश्तेदारों पर हुई FIR को लेकर तुलसी सिलावट ने कहा कि यह किसी विचारधारा पर कार्रवाई नहीं है. व्यक्ति अवैध काम करेगा तो उस पर कानून कार्रवाई करेगा. तुलसी सिलावट के मुताबिक अधिकारी कोई भी हो उस पर सख्ती से कार्रवाई करनी होगी.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव के बाद उपचुनाव की तैयारियां तेज, मैदान में नजर आएंगे राजनेता
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तुलसी सिलावट ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का क्षेत्र है और वह इस पर किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. बता दें प्रदेश में राज्यसभा चुनावों के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अब उपचुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. वहीं तुलसी सिलावट सांवेर सीट से उपचुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी घोषित होने वाले हैं.