इंदौर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंदौर-देवास बायपास पर मवेशी के साथ गाड़ी खींचने वाले युवक की तस्वीरों पर इंदौर संभाग के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ईटीवी भारत से कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द ही इस मामले की समीक्षा कराई जाएगी और उस युवक की मदद भी की जाएगी.
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के अनुसार प्रदेश सरकार लगातार श्रमिकों व आम लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लगातार श्रमिकों को घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही हर आवश्यक कदम प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करने के बाद उन्होंने मामले में जांच करने की बात कही है, और अधिकारियों को युवक की मदद के दिशा निर्देश भी दिए हैं.