इंदौर। शहर में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए अब धीरे-धीरे इंदौर को अनलॉक किया जा रहा है. अनलॉक के दौरान कई जगह पर भीड़ और अन्य तरह की कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन न हो, इसका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. इसी क्रम में देर रात पुलिस अधिकारियों की बैठक मंत्री तुलसी सिलावट ने ली और विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए.
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जल संसाधन और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ अनलॉक के दौरान कोरोना पर नियंत्रण बनाए रखने और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराने के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में डीआईजी मनीष कपूरिया, पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन और पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे.
पुलिस को दी शब्बासी
मंत्री सिलावट ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा कोरोना रोकथाम में दिए गए, उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पुलिस अमले द्वारा जिस संयम, धैर्य और आत्मविश्वास के साथ इस आपदा की घड़ी में दिन रात एक कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योगदान दिया गया है, वह अतुलनीय है.
सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे विदिशा के Junior Doctors, जाने से पहले डीन को सौंपा ज्ञापन
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित हो- मंत्री
इंदौर पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान नागरिकों की सुरक्षा का जो संकल्प लिया उसे सार्थक कर दिखाया. उन्होंने कहा कि अभी हमारे आगे सबसे बड़ी चुनौती है. अनलॉक के दौरान आमजनों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करवाना. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ अनलॉक के नियमों और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो यह सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में दिन प्रतिदिन कमी देखी जा रही है. इस सुखद स्थिति को आगे भी बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी पुलिस विभाग पर है.
भीड़ वाली जगहों पर तैनात रहेगी स्पेशल टीम
मंत्री सिलावट ने बैठक के दौरान कहा कि जिले के ऐसे क्षेत्र जहां ज्यादा भीड़ होती है. उन क्षेत्रों को चिन्हित कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए स्पेशल टीम नियुक्त की जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि कोविड अनुकूल व्यवहार का संदेश पूरे राष्ट्र में इंदौर से जाए और इस व्यवहार की नींव पुलिस विभाग के नेतृत्व में ही रखी जा सकती है. बैठक के दौरान मंत्री ने अनलॉक के दौरान पुलिस अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में आ रही समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए.