इंदौर। प्रदेश के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में नैक के दौरे की तैयारियों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों में साफ कहा गया है कि, नैक के दौरे को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएं और जिन कॉलेजों में प्रोफेसरों की कमी है, उन कॉलेजों में प्रोफेसरों की कमी को दूर किया जाए. ताकि प्रदेश के शैक्षणिक संस्थाओं को ग्रेड के लिए किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
प्रदेश में आने वाले समय में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में नैक टीम का दौरा होना है. इस दौरे की तैयारी को लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने निर्देश जारी कर कहा है कि, नैक की टीम का दौरा प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में इसकी तैयारी अभी से की जाए. मंत्री जीतू पटवारी ने सख्ती बरतते हुए ये भी कहा है कि, कॉलेजों में यदि प्रोफेसरों की कमी है तो खाली पदों को भी जल्द भर लिया जाए ताकि नैक की टीम के दौरे में किसी प्रकार के अंकों में कमी ना हो.
बता दें, प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों में नैक की टीम के दौरे प्रस्तावित हैं और अच्छी ग्रेड मिलने पर नैक के द्वारा अनुदान भी उसी प्रकार से दिया जाता है. यही वजह है कि, प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा के मामले में प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए प्रयास कर रही है और नेक की टीम के दौरे की तैयारियों को अभी से शुरू कर दिया गया है.