इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों को शहर में आग लगाने की धमकी दी, जिस पर सियासत गरमा गई है. नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने उनके इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि इतने बड़े नेता को इस तरह का बयान शोभा नहीं देता है.
मंत्री जयवर्धन ने कहा, 'कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और बीजेपी के महासचिव हैं और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. आग लगा देने जैसी बात करना उन्हें शोभा नहीं देता है.'
भूमाफियाओं पर हो रही कार्रवाई पर जयवर्धन का कहना है कि, 'जिस तरह से कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश में भू-माफिया व माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है, उसमें किसी पार्टी या विशेष को नहीं देखा जा रहा, जिसने गलत काम किया उस पर निरपेक्ष भाव से कार्रवाई की जा रही है. इस पर सवाल उठाना गलत है. नागरिक संशोधन कानून पर उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में कमलनाथ सरकार है और ये कानून मध्यप्रदेश में लागू नहीं होगा'.