ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार ने किया माफिया मुक्त मध्यप्रदेश का ऐलान, गृहमंत्री ने पेश किया लेखा-जोखा

प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने के लिए कमलनाथ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. इंदौर में गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने माफिया मुक्त मध्यप्रदेश का ऐलान किया है. वहीं उन्होंने शिवराज सरकार पर 15 हजार करोड़ की लूट का आरोप लगाया है.

minister-bala-bachchan-accuses-former-cm-shivraj-of-looting-15-thousand-crores
गृहमंत्री ने पेश किया माफियाओं का लेखा-जोखा
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 3:57 PM IST

इंदौर। प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कमलनाथ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में माफिया मुक्त मध्यप्रदेश का ऐलान किया है. वहीं इंदौर में गृहमंत्री बाला बच्चन ने माफिया अभियान के तहत अब तक हुई कार्रवाई का लेखा-जोखा पेश किया है. साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर 15 हजार करोड़ रुपए का अवैध खनन के जरिए लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनते ही 11 चिन्हित क्षेत्र में सरकार को भारी सफलता मिली है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में कानून का राज स्थापित हो चुका है.

गृहमंत्री ने पेश किया माफियाओं का लेखा-जोखा


बाला बच्चन ने कहा इंदौर में भू माफिया ने जिन गरीब हितग्राहियों का प्लॉट और जमीनों को छीना था, उन्हें मुख्यमंत्री खुद 26 जनवरी को उनके जमीन और प्लॉट का अधिपति सौंपने जा रहे हैं. इस दौरान माफिया के खिलाफ मुक्ति अभियान की डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया. उन्होंने कहा कि अब तक 615 भूमाफिया, 694 शराब माफिया, 150 मिलावट माफिया, 65 सहकारी माफिया, 149 वसूली माफिया और 1053 ट्रांसपोर्ट वाहन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.


मध्यप्रदेश में अब तक 1330 मामले अवैध परिवहन, 1833 मामले अवैध उत्खनन, और 531 अवैध भंडारण के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की गई है. इसी प्रकार सहकारिता माफिया मादक पदार्थ माफिया अवैध वसूली माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इन माफियाओं पर हुई कार्रवाई-


माइनिंग माफिया
प्रदेश में माइनिंग माफिया के खिलाफ अवैध उत्खनन के 1333 मामले, अवैध परिवहन के 8294 और अवैध भंडारण के 531 मामलों में 10155 कार्रवाई हुई है. इसके अलावा खनिज के मामले में 1833 चरणों में 30 करोड़ 76 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है.


शराब माफिया
शराब माफिया के संगठित कारोबार करने वाले 694 माफिया की धरपकड़ हुई है, जिनसे 9 करोड़ से अधिक की अवैध शराब जब्त हुई है. साथ ही 240 वाहन जब्त हुए हैं, वहीं सैकड़ों की संख्या में शराब माफिया गिरफ्तार हुए हैं.


मिलावट माफिया
दूध और दूध उत्पादों, खाद्य पदार्थों, पान मसाला समेत 11,536 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 1467 मामलों में मिलावट पाई गई. इन मामलों में 108 एफआईआर दर्ज की गई है और 41 खाद्य कारोबारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है.


ड्रग माफिया
ड्रग माफिया अभियान के तहत 4227 अवैध ड्रग माफिया पकड़े गए. जिनके पास से 12.11 किलोग्राम स्मैक, 172 किलोग्राम अफीम और 5318 नग अफीम के पौधे, 10,179 किलोग्राम गांजा, 7949 नग गांजे के पौधे, साढ़े 6 किलोग्राम चरस, 39,799 किलोग्राम डोडा चूरा, केमिकल ट्रक के रूप में 73,130 सिरप सीसिया 41,925 टेबलेट, करीब 200 लीटर एसिटिक अनहाइड्राइड, 3 किलो 300 ग्राम अल्ट्रा जोलम पाउडर जब्त किया गया है.


सहकारिता एवं भू माफिया
प्रदेश की 90 सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं पर शिकंजा और 65 से अधिक कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पहले चरण में 600 से 800 के बीच भूखंड हितग्राहियों को प्रदान किए जाएंगे. करोड़ों की शासकीय भूमि को मुक्त कराने का दावा किया गया है.


ट्रांसपोर्ट माफिया
इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सतना, सिंगरौली और ग्वालियर में फाइनेंस कंपनियों द्वारा बनाए गए 1745 वाहनों को जब्त किया गया है और वसूली की कार्रवाई जारी है.


मीडिया के ब्लैक मेलिंग माफिया के खिलाफ कार्रवाई
मीडिया संस्थान की आड़ में डांस बार और ब्लैक मेलिंग का कारोबार करने वाले जीतू सोनी से 67 महिलाओं को मुक्त कराया गया है. मंदसौर में अंतरराष्ट्रीय अफीम तस्कर मोहम्मद रफी और उसके भाई मोहम्मद अयूब के करोड़ों के आलीशान हवेलियों को ध्वस्त किया गया. भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की ढाई सौ करोड़ की भूमि को ड्रग माफिया से मुक्ति दिलाई है. भोपाल में अवैध रेस्टोरेंट्स है, शराब और नशीली दवाओं का सेवन कराने वाले नोट ठिकाने को ध्वस्त किया गया है. वहीं जबलपुर में फिरौती माफिया राहुल कोरी, मंजू चक्रवर्ती, बबलू केवट, अनइराय नायडू को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है. ग्वालियर में भू माफियाओं से 139 बीघा जमीन मुक्त कराई है. प्रदेश भर में 1500 करोड़ की शासकीय भूमि माफियाओं से मुक्त हुई है.

इंदौर। प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कमलनाथ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में माफिया मुक्त मध्यप्रदेश का ऐलान किया है. वहीं इंदौर में गृहमंत्री बाला बच्चन ने माफिया अभियान के तहत अब तक हुई कार्रवाई का लेखा-जोखा पेश किया है. साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर 15 हजार करोड़ रुपए का अवैध खनन के जरिए लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनते ही 11 चिन्हित क्षेत्र में सरकार को भारी सफलता मिली है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में कानून का राज स्थापित हो चुका है.

गृहमंत्री ने पेश किया माफियाओं का लेखा-जोखा


बाला बच्चन ने कहा इंदौर में भू माफिया ने जिन गरीब हितग्राहियों का प्लॉट और जमीनों को छीना था, उन्हें मुख्यमंत्री खुद 26 जनवरी को उनके जमीन और प्लॉट का अधिपति सौंपने जा रहे हैं. इस दौरान माफिया के खिलाफ मुक्ति अभियान की डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया. उन्होंने कहा कि अब तक 615 भूमाफिया, 694 शराब माफिया, 150 मिलावट माफिया, 65 सहकारी माफिया, 149 वसूली माफिया और 1053 ट्रांसपोर्ट वाहन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.


मध्यप्रदेश में अब तक 1330 मामले अवैध परिवहन, 1833 मामले अवैध उत्खनन, और 531 अवैध भंडारण के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की गई है. इसी प्रकार सहकारिता माफिया मादक पदार्थ माफिया अवैध वसूली माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इन माफियाओं पर हुई कार्रवाई-


माइनिंग माफिया
प्रदेश में माइनिंग माफिया के खिलाफ अवैध उत्खनन के 1333 मामले, अवैध परिवहन के 8294 और अवैध भंडारण के 531 मामलों में 10155 कार्रवाई हुई है. इसके अलावा खनिज के मामले में 1833 चरणों में 30 करोड़ 76 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है.


शराब माफिया
शराब माफिया के संगठित कारोबार करने वाले 694 माफिया की धरपकड़ हुई है, जिनसे 9 करोड़ से अधिक की अवैध शराब जब्त हुई है. साथ ही 240 वाहन जब्त हुए हैं, वहीं सैकड़ों की संख्या में शराब माफिया गिरफ्तार हुए हैं.


मिलावट माफिया
दूध और दूध उत्पादों, खाद्य पदार्थों, पान मसाला समेत 11,536 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 1467 मामलों में मिलावट पाई गई. इन मामलों में 108 एफआईआर दर्ज की गई है और 41 खाद्य कारोबारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है.


ड्रग माफिया
ड्रग माफिया अभियान के तहत 4227 अवैध ड्रग माफिया पकड़े गए. जिनके पास से 12.11 किलोग्राम स्मैक, 172 किलोग्राम अफीम और 5318 नग अफीम के पौधे, 10,179 किलोग्राम गांजा, 7949 नग गांजे के पौधे, साढ़े 6 किलोग्राम चरस, 39,799 किलोग्राम डोडा चूरा, केमिकल ट्रक के रूप में 73,130 सिरप सीसिया 41,925 टेबलेट, करीब 200 लीटर एसिटिक अनहाइड्राइड, 3 किलो 300 ग्राम अल्ट्रा जोलम पाउडर जब्त किया गया है.


सहकारिता एवं भू माफिया
प्रदेश की 90 सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं पर शिकंजा और 65 से अधिक कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पहले चरण में 600 से 800 के बीच भूखंड हितग्राहियों को प्रदान किए जाएंगे. करोड़ों की शासकीय भूमि को मुक्त कराने का दावा किया गया है.


ट्रांसपोर्ट माफिया
इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सतना, सिंगरौली और ग्वालियर में फाइनेंस कंपनियों द्वारा बनाए गए 1745 वाहनों को जब्त किया गया है और वसूली की कार्रवाई जारी है.


मीडिया के ब्लैक मेलिंग माफिया के खिलाफ कार्रवाई
मीडिया संस्थान की आड़ में डांस बार और ब्लैक मेलिंग का कारोबार करने वाले जीतू सोनी से 67 महिलाओं को मुक्त कराया गया है. मंदसौर में अंतरराष्ट्रीय अफीम तस्कर मोहम्मद रफी और उसके भाई मोहम्मद अयूब के करोड़ों के आलीशान हवेलियों को ध्वस्त किया गया. भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की ढाई सौ करोड़ की भूमि को ड्रग माफिया से मुक्ति दिलाई है. भोपाल में अवैध रेस्टोरेंट्स है, शराब और नशीली दवाओं का सेवन कराने वाले नोट ठिकाने को ध्वस्त किया गया है. वहीं जबलपुर में फिरौती माफिया राहुल कोरी, मंजू चक्रवर्ती, बबलू केवट, अनइराय नायडू को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है. ग्वालियर में भू माफियाओं से 139 बीघा जमीन मुक्त कराई है. प्रदेश भर में 1500 करोड़ की शासकीय भूमि माफियाओं से मुक्त हुई है.

Intro:मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से माफिया के खिलाफ अभियान शुरू करने वाली कमलनाथ सरकार ने आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से माफिया मुक्त मध्यप्रदेश का ऐलान किया इंदौर में बाला बच्चन ने माफिया अभियान के तहत अब तक हुई कार्रवाई का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए शिवराज की तत्कालीन सरकार पर 15000 करोड रुपए अवैध खनन के जरिए लूटने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कमलनाथ सरकार बनते ही जो 11 क्षेत्र चिन्हित किए गए थे अब तक उनमें सरकार को भारी सफलता मिली है जिसके चलते मध्य प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो चुका है


Body:उन्होंने कहा इंदौर में भूमाफिया ने जिन गरीब हितग्राहियों का प्लाट और जमीनों का हक छीना था उन्हें मुख्यमंत्री खुद 26 जनवरी को यहां से उनके जमीन और प्लाट का अधिपति सौंपने जा रहे हैं इस दौरान गृहमंत्री बाला बच्चन ने सरकार द्वारा तैयार कराई गई माफिया के खिलाफ मुक्ति अभियान की डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन करते हुए बताया अब तक 615 भूमाफिया 694 शराब माफिया 150 मिलावट माफिया 65 सहकारी माफिया 149 वसूली माफिया और 1053 ट्रांसपोर्ट वाहन माफिया के खिलाफ कार्यवाही की गई है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा इसके लिए सरकार द्वारा पहले से चिन्हित 11 सेक्टर पर कार्यवाही का फोकस किया जा रहा है अब यह अभियान औरा क्रमिक रूप से चलेगा उन्होंने बताया मध्यप्रदेश में अब तक 1330 मामले अवैध परिवहन के 1833 मामले अवैध उत्खनन के और अवैध भंडारण के 531 मामलों में प्रभावी कार्रवाई की गई है इसी प्रकार सहकारिता माफिया मादक पदार्थ माफिया अवैध वसूली माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है

इन माफिया पर हुई ये कारवाही
माइनिंग माफिया
प्रदेश में माइनिंग माफिया के खिलाफ अवैध उत्खनन के 1333 मामले अवैध परिवहन के 8294 और अवैध भंडारण के 531 मामलों में 10155 कार्रवाई हुई इसके अलावा गौण खनिज के मामले में 1833 चरणों में 30 करोड़ 76 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति

शराब माफिया
शराब माफिया के संगठित कारोबार करने वाले 694 माफिया की धरपकड़ जिनसे 9 करोड़ से अधिक की अवैध शराब जप्त हुई 240 वाहन जप्त हुए और सैकड़ों की संख्या में शराब माफिया गिरफ्तार

मिलावट माफिया
दूध और दूध उत्पादों खाद्य पदार्थों पान मसाला समेत 11536 नमूने जांच के लिए लिए गए जिनमें 1467 प्रकरण में मिलावट पाई गई इन मामलों में 108 एफ आई आर दर्ज की गई तथा 41 खाद्य कारोबारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत विरुद्ध किया गया

ड्रग माफिया
ड्रग माफिया अभियान के तहत 4227 अवैध ड्रग माफिया पकड़े गए जिनके पास 12. 11 किलो स्मैक 172 किलोग्राम अफीम एवं 5318 नग अफीम के पौधे 10179 किलोग्राम गांजा 7949 नाग गांजे के पौधे साडे 6 किलोग्राम चरस 39799 किलोग्राम डोडा चूरा केमिकल ट्रक के रूप में 73130 सिरप सीसिया 41925 टेबलेट करीब 200 लीटर एसिटिक अनहाइड्राइड 3 किलो 300 ग्राम अल्ट्रा जोलम पाउडर जब किया गया
सहकारिता एवं भू माफिया
प्रदेश की 90 सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं पर शिकंजा और 65 से अधिक कॉलोनाइजर ओं के खिलाफ एफ आई आर पहले चरण में 600 से 800 के बीच भूखंड हितग्राहियों को प्रदान किए जाएंगे सैकड़ों करोड़ की शासकीय भूमि को मुक्त कराने का दावा

ट्रांसपोर्ट माफिया
इंदौर भोपाल जबलपुर सतना सिंगरौली और ग्वालियर में फाइनेंस कंपनियों द्वारा बनाए गए 18 अवैध यादों पर कार्यवाही कर 1745 वाहनों को जप्त किया और वसूली की कार्रवाई जारी

फिरौती माफिया

प्रदेश में अब तक 149 फिरौती माफिया के खिलाफ रासुका और जिला बदर की कार्रवाई

मीडिया के ब्लैक मेलिंग माफिया के खिलाफ कार्यवाही

मीडिया संस्थान की आड़ में डांस बार और ब्लैक मेलिंग का कारोबार करने वाले जीतू सोनी से 67 महिलाओं को मुक्त कराया मंदसौर में अंतरराष्ट्रीय अफीम तस्कर मोहम्मद रफी और उसके भाई मोहम्मद अयूब के करोड़ों के आलीशान हवेलियों को ध्वस्त किया भगवान पशुपतिनाथ की ढाई सौ करोड़ की भूमि को ड्रग माफिया से मुक्ति दिलाई भोपाल में अवैध रेस्टोरेंट्स है शराब और नशीली दवाओं का सेवन कराने वाले नोट ठिकाने को ध्वस्त किया जबलपुर में फिरौती माफिया राहुल कोरी मंजू चक्रवर्ती बबलू केवट अनइराय नायडू को सलाखों के पीछे पहुंचाया ग्वालियर में भू माफियाओं से 139 बीघा जमीन मुक्त कराई इसी प्रकार प्रदेश भर में 1500 करोड़ की शासकीय भूमि माफियाओं से मुक्त हुई





Conclusion:बाइट बाला बच्चन गृहमंत्री मध्यप्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.