इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जहां विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं अब एक एमआईजी थाना प्रभारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालांकि एहतियात के तौर पर थाना प्रभारी के साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
कई नई जगहों पर कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इससे लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब जहां एक बार फिर से कोरोना रोगी की पुष्टि हुई है. थाना प्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
दरअसल पिछले दिनों एमआइजी थाना प्रभारी की ड्यूटी राहत इंदौरी के जनाजे में लगाई गई थी. जिस कब्रिस्तान में राहत इंदौरी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था, उस कब्रिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा एमआइजी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने संभाला था. वहीं थाना प्रभारी के संक्रमित होने के बाद अन्य पुलिसकर्मियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है.
पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर में कई अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही एरोड्रम थाना प्रभारी भी संक्रमित हुए थे. उसके बाद एमआइजी थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.