इंदौर। हरियाणा की मेवात गैंग ने एक बार फिर एटीएम को निशाना बनाते हुए 2 लाख 56 हजार रुपए की लूट की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में मेवात गैंग लूट की घटना को अंजाम दिया है. इंदौर शहर में पिछले कुछ महीनों में 8वीं एटीएम चोरी की घटना है. जानकारी के अनुसार यह सभी चोरी एक ही तरीके से की गई है और एसबीआई बैंक के एटीएम से ही की गई है. बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है.
अनोखे तरीके से निकालते है एटीएम से रुपए
घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित वैभव नगर की है. यहां एसबीआई बैंक की शाखा के एटीएम से दो बदमाशों ने 2 लाख 56 हजार रुपए मशीन के साथ छेड़छाड़ कर निकल लिए. बैंक मैनेजर ने बताया कि दोनों बदमाश मास्क लगाकर एटीएम मशीन के पास गए. मशीन के सामने हाथ अड़ाकर रुपए निकालकर फरार हो गए.
हरियाणा के मेवात गैंग के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खंडवा में Master KEY से खोल रहे थे ATM
शहर में इस तरह की आठवीं घटना
इंदौर शहर में इसके पहले भी एसबीआई के सात एटीएमों में ऐसी घटना हो चुकी है. कनाड़िया थाना क्षेत्र में हुई यह घटना आठवीं लूट की घटना है. सभी घटनाओं में फुटेज भी सामने आए, लेकिन बदमाश अब तक सामने नहीं आ सके. बताया जा रहा है कि यह सभी घटनाएं एक जैसी ही है. पुलिस ने पिछली कुछ घटनाओं में मेवात गैंग का हाथ होना बताया है. लेकिए एक भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. कनाडिया के पहले राजेन्द्र नगर, सराफा, अन्नपूर्णा, बाण गंगा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है.