इंदौर। शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दोनों ही परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कुलपति रेनू जैन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा के संसाधन बढ़ाने और विभागों का नियमित निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न विभागों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
दरअसल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर व छात्रावास में बीते दिनों कई घटनाएं हो चुकी है भविष्य में किसी तरह की कोई घटना या दुर्घटना ना हो इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा के संसाधन बढ़ाने सहित कई मांगे कुलपति से की गई.
छात्रों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा समिति गठन करने की मांग के साथ ही तक्षशिला परिसर मे कमरों की संख्या बढ़ाने पर लगे हुए कैमरो को दुरुस्त कराने की बात कही गई. पूरे मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति का कहना है कि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है उनको लेकर विश्वविद्यालय में पहले से ही कार्रवाई की जा रही है. वही मांगों पर रिव्यू जरूर किया जाएगा.